Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ऊना में कुछ ही पल में 40 झुग्गियां राख, भागकर बची औरतों-बच्चों की जान

0
144

अम्ब। अम्ब से सटे गांव कुठेड़ा खैरला में खड्ड के तट पर बसे प्रवासी मजदूरों की 40 झुग्गियां जलकर राख हो गई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया, लेकिन इस घटना में साढ़े 5 लाख का नुकसान आंका गया है, वहीं पौने 3 लाख की नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई। वहीं प्रभावित श्रमिकों के तन पर पहनने कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है। आखिर दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया।आग बुझाने में दमकल की 7 गाड़ियां पानी की लग गई।

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह अम्ब-नैहरियां रोड पर बिजली घर के नजदीक कुठेड़ा खैरला क्षेत्र में खड़पोश झुग्गियों में अचानक आग लग गई और चंद मिनटों में आग साथ-साथ बनाई हुई झुग्गियों में फैल गई। सूचना मिलने पर फायर स्टेशन अम्ब से दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और करीब 15 झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उस वक्त ज्यादातर श्रमिक दिहाड़ी-मजदूरी के लिए गए हुए थे। हालांकि उस दौरान झुग्गियों में औरतें और बच्चे थे, जिन्होंने सुरक्षित जगह पर भागकर अपनी जान बचाई।

बिलख रहे थे औरतें व बच्चे: इस घटना के दौरान अपना सामान जलता देखकर प्रवासी औरतें और बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे। पीड़ित प्रवासी लोगों ने बताया कि आगामी दिनों में दीपावली त्योहार को लेकर कई लोग घर जाने वाले थे, जिन्होंने अपनी नकद कमाई और अन्य खरीदा हुआ सामान झुग्गियों में रखा था, लेकिन सब कुछ स्वाह हो गया। झुग्गियों में सारा सामान जल जाने के कारण मजदूरों के तन पर पहने कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है।

मुरादाबाद और बदायूं के हैं प्रवासी श्रमिक: बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ये प्रवासी श्रमिक पिछले कई वर्षों से झुग्गियों बना कर रहे थे। ज्यादातर प्रभावित श्रमिक यूपी राज्य के मुरादाबाद और बदायूं जिले के हैं। इस घटना के बाद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य एवं बीडीसी शम्भू गोस्वामी ने प्रभावित श्रमिकों को मदद की है। उन्होंने उनके लिए गद्दों, कपड़ों और राशन का तुरंत प्रभाव से बंदोबस्त करवाया है।

अग्निकांड में इन्हें पहुंचा नुकसान: आग की इस घटना में भगवान दास निवासी चन्दौसी, सम्भल यूपी प्रीतम, प्रदीप कुमार, कमला देवी, नेत्र पाल, थान सिंह, संजू, विरमा देवी, चमेली, सुशीला देवी, चेत राम, धीरज कुमार, संजय, महेश, चन्द्र पाल, जोगिन्द्र, रामविलास, छोटू साहनी, राजेश, गंगा राम पुत्र रामस्वरूप, गनपत सिंह, राजू, गंगा राम पुत्र पूर्ण सिंह, सोनू सहित 40 लोगों की खड़पोश झुग्गियां जल कर नष्ट हो गई हैं।

क्या कहते हैं डीएसपी अम्ब:डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है और प्रभावित लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। फायर स्टेशन अम्ब के प्रभारी सुजान सिंह का कहना है कि भयानक आग को देखते हुए चिंतपूर्णी से दूसरी गाड़ी भी मंगवा ली गई थी। आग को पूरी तरह से काबू पाने में पानी की कुल 7 गाड़ियां लगी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

40 slugs burnt at Unna Himachal on Tuesday Morning
40 slugs burnt at Unna Himachal on Tuesday Morning
40 slugs burnt at Unna Himachal on Tuesday Morning
40 slugs burnt at Unna Himachal on Tuesday Morning