भारत-चीन के बीच चल रहे तनाव के दौरान चीन ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. चीन ने एडवाइजरी में उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहने को कहा है.
एडवाइजरी एम्बेसी की वेबसाइट पर 7 जुलाई को पोस्ट की गई. एडवाइजरी में भारत में कहा गया कि भारत में रह रहें चीनी लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहे. अपनी सुरक्षा जागरूकता में सुधार लाए. सुरक्षा को मजबूत करे, अनावश्यक यात्रा को कम करें, और अपने परिवार, सहकर्मियों को अपनी यात्रा के बारे में सूचित करें. नागरिकों को निजी पहचान रखने और पालन करने के लिए कहा गया. भारतीय कानूनों और नियमों का सख्त अनुपालन और सम्मान करें.