पटना, सनाउल हक़ चंचल-
पटना। बिहार में महागठबंधन में मचे सियासी तूफान के बीच आज जदयू नेता संजय सिंह ने राजद नेता भाई वीरेंद्र को जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजद घमंड ना करे और 80 सीटों की धमकी ना दें। वो जो कहेंगे एेसा ही होगा, एेसा संभव नहीं।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राजद को नहीं नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री फेस पर बिहार की जनता ने वोट दिया है। अगर अकेले ताकत दिखाने का भ्रम पाल रहे हैं तो 2013 के चुनाव में क्यों 23 सीटों पर ही राजद सिमट गई थी।
संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चुप्पी साध रखी है इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी कुछ भी बोल दे? कोई भी अपनी ताकत दिखाने की धमकी दे। नीतीश कुमार की चुप्पी टूटी तो कुछ अच्छा ही होगा, वक्त का इंतजार करना चाहिए।
दरअसल गुरुवार को राजद के नेता भाई वीरेंद्र ने कहा था कि हमारे पास 80 विधायकों की बड़ी संख्या है, हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और इसीलिए हम जो कहेंगे वही होगा। उनके इस बयान से महागठबंधन में दरार गहरा गई है।