पाटीदारों को आरक्षण दिए जाने को लेकर कांग्रेस और पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के बीच सहमति बन गई है. पाटीदार नेता का कहना है कि कल हार्दिक पटेल फार्मूले और कांग्रेस को समर्थन दोनों के बारे में आधिकारिक ऐलान करेंगे.
पाटीदार आरक्षण समिति के नेताओं के साथ लंबी चली बैठक के बाद गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पिछली मीटिंग से जहां पर बात रुकी हुई थी, उन बातों पर हमारे बीच समझौता और सहमित हुई है. सोलंकी ने कहा कि पाटीदार आरक्षण समिति ने हमसे कोई टिकट नहीं मांगा है. ना अल्पेश ठाकोर, ना जिग्नेश मेवाणी ने.
हालांकि मामला आरक्षण को लेकर नहीं बल्कि टिकटों के बंटवारे को लेकर अटका था. हार्दिक ने कांग्रेस से 20 से ज्यादा सीटें मांगी थी. बताया जा रहा है कि 8 से 11 सीटों पर सहमति बन गई है. इस बीच आरक्षण का मुद्दा फिलहाल चुनाव तक टल गया है.
वहीं बैठक के बाद ‘पास’ संयोजक दिनेश बामभनिया ने कहा कि हमारा एकमात्र मकसद आरक्षण हासिल करना है. दिनेश ने कहा पाटीदार आरक्षण समिति ने हार्दिक पटेल से इस मुद्दे पर बात की है और अब इस बारे में कल राजकोट में हार्दिक खुद घोषणा करेंगे.
पाटीदार आरक्षण समिति के आठ से लेकर 12 सदस्य कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. यानी चेहरा पाटीदार का होगा, लेकिन सिंबल कांग्रेस का. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा उन उम्मीदवारों पर बीजेपी अपने कौन से उम्मीदवार खड़े करती है.