चंडीगढ़। सांसदों की तरह विधायकों के लिए भी डेवलपमेंट फंड की मांग को लेकर 70 से ज्यादा विधायकों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को सोमवार को मांगपत्र सौंपा। इस पर कैप्टन ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक होने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विधायक कई वर्षों से यह मांग कर रहे हैं। पिछली अकाली-भाजपा सरकार के दौरान भी यह मांग उठती रही थी।
विधानसभा में नए विधायकों के ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के समक्ष 70 से अधिक विधायकों ने मांग पत्र सौंपकर कहा कि जिस प्रकार से सांसदों को केंद्र सरकार एमपी लैड फंड देती है उसी प्रकार विधायकों को भी डेवलपमेंट फंड मिलना चाहिए। विधायकों को ऐसा फंड न मिलने से डेवलपमेंट के कामों में रुकावट आती है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायकों की मांग को जायज बताया है। उनका कहना है कि निश्चित रूप से विधायकों को डेवलपमेंट फंड मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने राज्य की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी मजबूरी भी जता दी। कैप्टन ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वह विधायकों के साथ हैं लेकिन पंजाब की आर्थिक स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि इस तरह का फंड दिया जा सके। जैसे ही आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, विधायकों की इस मांग पर जरूर विचार किया जाएगा।