यहां चीमा चौक के निकट मुश्ताक गंज में सोमवार को विस्फोट के बाद आग लगने से कारखाने की बहुमंजिला इमारत गिर गयी थी.
इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और पटियाला के संभागीय आयुक्त को पूरी जांच करने का आदेश दिया. उन्होंने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की.
लुधियाना के पुलिस उपायुक्त ध्रूमण निंबले ने बताया कि इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है. उनमें छह अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के बाद जिला प्रशासन को बचाव एवं राहत प्रयासों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा.
लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में दो घायलों का इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.