Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नगर निगम चुनाव: नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेसियों व अकालियों में भिड़ंत

0
169

जालंधर। पंजाब में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार को कई जगहों पर कांग्रेसियों और अकालियों के बीच भिड़ंत हुई। बाघापुराना, फिरोजपुर के मल्लांवाला व राजपुरा में अकालियों और कांग्रेसियों में जमकर टकराव हुआ। इनमें दोनों के कई नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए।

बाघापुराना नगर कौंसिल के निवर्तमान प्रधान एवं अकाली दल के मोगा शहरी के अध्यक्ष पवन ढंड और फिरोजपुर के अकाली दल के जिला प्रधान अवतार सिंह सहित पांच लोग जख्मी हो गए। मारपीट में अकालियों की पगडिय़ां उतर गईं। मल्लावाला में दोनों पक्षों में फायरिंग भी हुई। बाघापुराना में अकालियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने उन्हें तहसील में नहीं घुसने दिया और मारपीट कर उनके नामांकन पत्र फाड़ डाले। इसी दौरान तीन बजे गए और 15 में से सिर्फ 1 अकाली प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर पाया।

बाघापुराना में कांगे्रस वर्करों ने अकाली वर्करों को तहसील परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया और दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। इस टकराव के दौरान सभी 15 कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया लेकिन अकालियों की ओर से सिर्फ एक महिला प्रत्याशी ही नामांकन भर पाई।

अकाली वर्करों ने आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेस वर्करों ने योजना बनाकर मारपीट कर उन्हें तीन बजे तक एसडीएम ऑफिस तक नहीं पहुंचने दिया। आम आदमी पार्टी से किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। मारपीट में घायल कौंसिल के निवर्तमान प्रधान पवन ढंड को सिविल अस्पताल मोगा में भर्ती किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्करों ने पहले से वहां डंडे रखे थे जिससे अकाली वर्करों को पीटा और नामांकन पत्रों को फाड़ दिया। घायल दो अन्य अकालियों को बाघापुराना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फिरोजपुर में नगर पंचायत मल्लांवाला व मक्खू में अकाली उम्मीदवारों को एनओसी न मिलने से नामांकन पत्र दाखिल करने में आ रही दिक्कत से चुनाव आब्जर्वर को बताने गए अकाली दल के जिला प्रधान अवतार सिंह, पूर्व अकाली विधायक जोंगिंदर सिंह जिंदू और पूर्व अकाली सांसद के बेटे हरदेव सिंह नोनी मान की मल्लांवाला में कांग्रेस वर्करों के साथ भिड़ंत हो गई।

जिंदू ने आरोप लगाए कि रास्ते में कई जगह हथियारों से लैस कांग्रेस वर्कर खड़े थे। कांग्रेस विधायक कुलबीर ङ्क्षसह जीरा व कांग्रेसी वर्करों ने उन्हें घेरकर हमला कर दिया। उनकी गाडिय़ां तोड़ दीं और फायरिंग शुरू कर दी। हमले में अवतार सिंह जख्मी हो गए। बचाव में उनके गनमैन ने भी फायरिंग की और पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। डीएसपी जसपालसिंह ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा फायरिंग की गई है जिसकी जांच जारी है।

पटियाला में नगर पंचायत घनौर के लिए राजपुरा के एसडीएम के पास नामांकन करने पहुंचे अकालियों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने वकीलों के चैंबर के बाहर उन पर हमला कर दिया। दोनों ओर से नेताओं की पगडिय़ां उतर गईं। पुलिस को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। बाद में डर के कारण अकाली ने नाामांकन वापस ले लिया। घन्नौर के डीएसपी ने कहा कि कुछ लोगों का आपसी झगड़ा हुआ था जिसमें एक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।