राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई है. यूपी पुलिस की एटीएस ने भोपाल-निजामुद्दीन शताब्दी एक्सप्रेस से मथुरा के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध का नाम बिलाल अहमद वानी है.
अक्षरधाम मंदिर पर हमले का था प्लान
पुलिस की पूछताछ में अनंतनाग निवासी बिलाल ने बताया कि वो और उसके दोस्त गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षरधाम मंदिर को निशाना बनाने का प्लान कर रहे थे. 26 जनवरी के मद्देनजर राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पहले ही दुरुस्त कर दी गई है, दिल्ली-एनसीआर के संवेदनशील इलाकों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
होटल छोड़ फरार हुए दो संदिग्ध
पकड़े गए संदिग्ध ने बताया कि उसके दो साथी दिल्ली के जामा मस्जिद के पास होटल अल राशिद में ठहरे हैं. बिलाल की निशानदेही पर उसके दो साथियों की तलाश में दिल्ली में छापेमारी की गई. जांच में पता चला कि दोनों संदिग्ध एक दिन पहले ही होटल से फरार हो गए हैं.
बहरहाल, दोनों संदिग्धों की दिल्ली में मौजूदगी से सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल पुलिस और आईबी ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है.