हाेशियारपुर। एक ट्रैवल एजेंट और उसके साथियों ने क्षेत्र के चार लोगों को कनाडा भेजने का झांसा दिया अौर लाखों रुपये ले लिये। ट्रैवल एजेंट उनको कनाडा के लिए फ्लाइट पकड़वाने के एक नाम पर ले गया। लेकिन वे कनाडा भेजने की जगह उनको बेंगलूरू ले गए और बंधक बना लिया। परिजनों का आरोप है कि उनको डेढ़ माह से बंधक बनाकर रखा गया है और बुरी तरह यातनाएं दी गई हैं। दो युवक 33 लाख रुपये देकर उनके चंगुल से छूट गए, लेकिन दो अब भी बंधक बने हुए हैं।
कपूरथला के लम्मे के निवासी गोविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरदासपुर के हरमिंदर सिंह शैली नामक ट्रैवल एजेंट उनके जीजा गांव कल्याणपुर निवासी सुरिंदरपाल सिंह को कनाडा भेजने की बात कही। उसने इसके लिए उनस मोटी रकम ले ली। शैली 3 दिसंबर 2017 को सुरिंदरपाल को कनाडा की फ्लाइट पकड़वाने के लिए घर से लेकर गया। लेकिन, उसने कनाडा भेजने की बजाय अगवा कर लिया। सुरिंदरपाल के साथ तीन अौर लोगों को ट्रैवल एजेंट कनाडा भेजने के नाम पर ले गया था और उनको भी बेंगलूरू में बंधक बना लिया।
उसने बताया कि डेढ़ महीने तक उनको बेंगलुरु में बंधक बनाकर रखा गया। गाेविंद ने बताया कि सुरिंदरपाल के साथ गए दो युवक गुरदासपुर के चक्क शरीफ निवासी मनी और हाेशियारपुर के खुर्दा गांव निवासी गोपी किसी तरह ट्रैवल एजेंट के कब्जे से छूट गए।
गाेविंद के अनुसार, दोनों युवकों ने बताया कि उनके जीजा समेत चार लोगों को ट्रैवल एजेंटों ने एक साथ कनाडा भेजने की बात कही थी। ट्रैवल एजेंट उनको बेंगलुरु ले गया और अगवा कर एक कोठरी मेंबंद कर दिया। वहां उनको शारीरिक यातनाएं भी दी जाती थी। उसने बताया कि दोनों 22 व 21 लाख रुपये देकर उनके कब्जे से छूटकर लौटे हैं। एजेंट अभी फरार है और उसका नंबर भी नहीं मिल रहा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रैवल एजेंट गुरदासपुर जिले के चक्क शरीफ निवासी हरमिंदर सिंह शैली, जेडी पटेल, संजीव व नरेश पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।