यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप की डीपीजी आईटीएम में शुरुआत-एडीसी हितेश कुमार मीणा ने की कैंप की शुरुआत-जीवन में आगे बढ़ने का हो पूर्ण ज्ञान- संजीव धीमानगुरुग्राम। पांच दिवसीय जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत यहां डीपीजी आईटीएम संस्थान में की गई। इस शिविर में जिले के 20 कॉलेज से लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीसी हितेश कुमार मीणा ने किया। कैंप में विशेष अतिथि हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर संजीव धीमान तथा कैंप के आयोजनकर्ता सचिव रेड क्रॉस सोसायटी विकास कुमार, कैंप के कनवीनर डीपीजी आईटीएम के निदेशक प्रो. आर.सी. कुहाड़, महासचिव सुरेंद्र गहलोत और जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन शर्मा कैंप के निदेशक मौजूद रहे।अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि हम कदम कदम पर छोटे छोटे प्रयासों से बड़ा काम कर सकते हैं। उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि अगर हम विद्यार्थी हैं तो अपनी क्लास पास कर चुके हैं तो अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकों को दूसरे छात्रों को दे सकते हैं। यह भी बड़ी सेवा होगी। हमें अपने सपनों को पूरा करने के लिए दूसरों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जीवन में सबसे बड़ा सपना देखें और उस सपने को पूरा करने के लिए पूरा जोर लगाएं। कालेज जीवन में हम जो भी सपना देखेंगे, उसे पूरा करने में भी हमें मेहनत दिल से करनी होगी। हम जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस क्षेत्र के बारे में हम बारीकी से पढ़ें। ज्ञान अर्जित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण में दी जाने वाली शिक्षा को आत्मसात करते हुए एक सभ्य नागरिक बनकर देश निर्माण में सहयोग करें। किसी भी देश का भविष्य युवाओं के हाथों में होता है। जिस देश का युवा जागृत एवं शक्तिशाली होगा वह देश तरक्की करेगा। रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेड क्रॉस समाज को बेहतर बनाने में हमेशा कार्य करता है। जनसेवा के कार्यों में रेड क्रॉस उम्मीदों पर सदा खरा उतरा है।हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर संजीव धीमान ने कहा कि युवाओं में जोश भी होता है होश भी होता है। इसलिए आप समाज में बेहतर काम कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण में हम बेहद ही बारीकी से ज्ञान सीखें। ज्ञान को समाज में बांटेें। ज्ञान को जितना बांटेंगे उतना बढ़ेगा। आपात स्थिति में बचाव के लिए इस प्रशिक्षण शिविर में सीखें। यहां लीडरशिप क्वालिटी भी विकसित होगी। मंच पर खुद को प्रस्तुत करना यहां सीखें।डीपीजीआईटीएम के महासचिव सुरेंद्र गहलोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ जनसेवा के कार्यों के लिए छात्रों को हम हमेशा प्रेरित करते हैं। हर उस कार्य को जिम्मेदारी के साथ किया जाता है, जो मानव निर्माण के क्षेत्र में अहम हो। जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं कैंप के निदेशक जितिन शर्मा ने कहा कि हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपने अपने क्षेत्र में काम करते हुए समाज के लिए कुछ काम करें। समाज और देश हमें बहुत कुछ देता है, बदले में हमें भी कुछ देना चाहिए। आज के कैंप में योगाचार्य आर के अग्रवाल ने युवाओं को स्वास्थ्य संबंधी व लेक्चरर डॉ विपीन अरोड़ा ने प्राथमिक शिक्षा संबंधी बातों से अवगत कराया।इस अवसर पर डीपीजी आईटीएम के महासचिव सुरेंद्र गहलोत, डॉ. पीटी गहलोत, प्रबंध निदेशक, डीपीजीआईटीएम, प्रो. आर.सी. कुहाड़, निदेशक डीपीजीआईटीएम, टी.आर. नरूला रजिस्ट्रार डीपीजीआईटीएम, वंदना कौशिक, मंच समन्वयक डीपीजीआईटीएम, नेहा शर्मा, प्रमुख, सांस्कृतिक समिति डीपीजीआईटीएम रेड क्रॉस टीम से आकांक्षा, कुणाल मंगला, कविता सरकार, सुषमा, सरोज, विकास कुमार तथा डीपीजी कालेज की टीम व युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020