भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आगामी अभियानों की योजना पर की बैठक
विजय दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जुलाई को भव्य मशाल जुलूस का आयोजन किया जायेगा
चंडीगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में मशाल यात्रा निकलेगा। युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रोहित चहल की अध्यक्षता में प्रभारी रमेश सहोरे, प्रदेश अध्यक्ष मेहकवीर संधू, महामंत्री शानू डूबे और प्रिय पासवान ने भाजपा कार्यालय में प्रदेश कार्यकारणी, जिला कार्यकारणी के साथ बैठक की। प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विनायक बंगिया ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस के मौके पर शहर में मार्शल यात्रा निकलेगा जिसके तहत एक कमेटी गठित की है जिसमें कार्यक्रम का प्रभारी कमल शर्मा , को-ईंचार्ज अभय झा, मनोज चौधरी, मुकेश मेहरा को बनाया गया हैं। कार्यक्रम प्रभारी कमल शर्मा ने कहा इस दिवस को भाजपा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के संकल्प के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाते आ रहे हैं और यह दिवस पूरे देश के लिए बहुत गर्व का दिन है। रोहित चहल ने बताया कि लगभग 3 महीने तक चले भारत-पाक कारगिल युद्ध के दौरान हमारे वीर सैनिकों ने 26 जुलाई, 1999 को कारगिल में विजय हासिल की थी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ है और भारतीय जनता युवा मोर्चा इसको राष्ट्रीय से लेकर प्रदेश और मंडल स्तर तक अनेक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। रमेश सहोरे ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर में मशाल रैलियों का आयोजन करेगा क्योंकि यह कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगाँठ है तो 25 जुलाई की शाम से 26 जुलाई की शाम तक 25 घंटे तक विजय दीप किसी प्रमुख स्थान या स्मारक पर प्रज्वल्लित रहेगा।