रक्तदान से किसी का जीवन बचाना ही हो हमारा उद्देश्य: विकास कुमार
-विश्व रक्तदाता दिवस पर रेडक्रॉस सचिव ने अपने संदेश में कही यह बात
गुरुग्राम। वल्र्ड ब्लड डोनर डे के अवसर पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन व रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में शुक्रवार को शहर में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर ये शिविर लगाए गए। पहला शिविर डीएलएफ क्लब-5 सेक्टर-53 में लगाया गया, वहीं दूसरा शिविर सेक्टर-32 स्थित वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड में लगाया गया। महिलाओं ने रक्तदान करके शिविर की शुरुआत की। वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड की ओर से रक्तदाताओं को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भेंट किए गए।
विश्व रक्तदाता दिवस पर जिलाभर में आयोजित रक्तदान शिविरों के आयोजकों को जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए निजी कंपनियां, सामाजिक संस्थाएं, कालेज, यूनिवर्सिटी सभी का वे आभार जताते हैं, जो समय-समय पर रक्तदान की पूर्ति के लिए शिविर आयोजित करते हैं। समाज में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाना हमारा कर्तव्य है। हम सब अपने सभ्य समाज को आगे ले जाने वाले जागरुक नागरिक हैं। हमें जनहित के मुद्दों पर एक साथ खड़े रहकर काम करना है। विकास कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है यह हम सब जानते हैं। रक्तदान को लेकर इंसान को किसी तरह की भ्रांति नहीं पालनी चाहिए। रक्तदान करके किसी को जीवनदान देना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने शिविरों का बेहतरी से संचालन के लिए अतुल कुमार पराशर, आकांक्षा, कविता सरकार के काम को सराहा। रेडक्रॉस की अनुभवी टीम सालभर जनता की सेवा में लगी रहती हैं। कभी टीबी प्रोजेक्ट तो कभी रक्तदान शिविर तो कभी अन्य सेवा कार्य। जिला रेड क्रॉस सोसायटी एक्टिव मोड में ही रहती है। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा ही रेड क्रॉस सोसायटी का कार्य है। युद्धों में घायलों की सेवा के लिए गठित की गई रेड क्रॉस सोसायटी आज हर आपदा में, हर तरह से मानव सेवा के लिए काम कर रही है। मानवता की सेवा में यह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। बिना किसी लोभ-लालच, स्वार्थ के रेड क्रॉस का एक-एक कार्यकर्ता जनसेवा में लगा रहता है। उन्होंने कहा कि रेड क्रास के हर सदस्य पर उन्हें गर्व है। ऐसे ही हम आगे भी सेवा कार्यों को करते रहेंगे।
शिविर को सफल बनाने में डीएलएफ क्लब-5 से श्वेता व उनकी टीम तथा वीई कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड की टीम ने विशेष योगदान दिया। शिविर में रेडक्रॉस से जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक एवं श्यामा राजपूत व स्वयं सेवक मौजूद रहे।