डीबीयू को 6वें एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिला
अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय की श्रेणी में प्राप्त हुआ पुरस्कार
चण्डीगढ़ : देश भगत विश्वविद्यालय (डीबीयू) को ऑब्जर्व नाउ द्वारा आयोजित 6 वें एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव और अवार्ड्स में प्रतिष्ठित मान्यता मिली। डीबीयू को अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय की श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त हुआ। डीबीयू की तरफ से यह पुरस्कार डीबीयू के अध्यक्ष डॉ. संदीप सिंह और उपाध्यक्ष डॉ. हर्ष सदावर्ती ने ग्रहण किया।
ऑब्जर्व नाउ के सह-संस्थापक और सीईओ जीत शर्मा और एडिटर-इन-चीफ तानिया टिक्कू द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के भविष्य के प्रयासों के लिए प्रसन्नता और आशावाद व्यक्त करते हुए, डॉ. संदीप सिंह और डॉ. हर्ष सदावर्ती ने अकादमिक उत्कृष्टता और अभिनव शिक्षाशास्त्र के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए ऑब्जर्व नाउ को धन्यवाद दिया और देश भगत विश्वविद्यालय में सीखने और नवाचार की संस्कृति को पोषित करने के लिए अपने समर्पण को दोहराया।