Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

18 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय ओमप्रकाश सैनी सहित 1000 ने भाजपा का दामन थामा

0
80

18 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय ओमप्रकाश सैनी सहित 1000 ने भाजपा का दामन थामा
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा और भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने किया स्वागत
रात को हमारे कांग्रेसी मित्र फोन पर पूछते हैं कि सुबह कौन कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो रहा हैःसंजय टंडन
हमें तो पता है हम कौन सी सीटें जीत रहे हैं,तिवारी जी क्या बता सकते हैं कि पूरे देश में वे कौन से 50 सीटें जीतेंगे-टंडन
भाजपा सरकार का पहला काम गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचना और उसके जीवन स्तर को ऊपर लाना-प्रदेशाध्यक्ष
चंडीगढ़। करीब 18 साल से कांग्रेस में सक्रिय पार्टी प्रदेश सचिव ओमप्रकाश सैनी ने बुधवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं 1000 से ज्यादा कार्यकर्ताओं सहित भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह पहला मौका था जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश कार्यालय कमलम में सभी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा एवं भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने भाजपा के पटके डाल कर इनका स्वागत किया। ज्वाइनिंग कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यालय में पांव रखने की जगह नहीं बची और सभागार सहित पूरा कार्यालय परिसर खचाखच भर गया। प्रदेशाध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा सरकार का पहला काम है गरीब से गरीब आदमी तक पहुंचना और उसका जीवन स्तर ऊपर उठाना। मोदी जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में जो कहा था उसमें से अधिकांश कार्यों को पूरा किया है।

भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन ने कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी चुनाव मैदान में उतरने के बाद भी काफी फ्री है और ज्यादातर वक्त सोशल मीडिया पर गुजार रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिवारी ने हाल ही में उन्हें खुले मंच पर बहस करने का चैलेंज दिया,मीडिया भी उनसे इसके बारे सवाल पूछ रहा है। मेरा तिवारी को एक ही जवाब है कि मैं तैयार हूं,लेकिन क्या करुं मेरे पास वक्त नहीं है,प्रतिदिन 20 से 25 प्रोग्राम जनता के बीच जाकर होते हैं,इनमें से कुछ को रीशैड्यूल करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमारा तो नारा है, हम तो चार सौ पार कर देंगे,मगर तिवारी जी और उनके नेता हमें बता दें कि वे 50 कौन सी सीटें जीतने वाले हैं,उनकी तो 50 सीटें भी पक्की नहीं है,खुद चंडीगढ़ में तिवारी जी की नींद उड़ी हुई है,क्योंकि रोजाना पुराने कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो हमारे कांग्रेसी मित्र रात को हमसे ही पूछने लगे हैं कि सुबह कौन सा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल होगा टंडन ने इस मौके पर वायदा किया कि चंडीगढ़ में जो काम पचास साल में नहीं हुआ, वह पांच साल में करके दिखाएंगे।उन्होंने कहा कि कांग्रेस वीडियो भेज कर दुष्प्रचार कर रही है कि भविष्य में मोदी की सरकार आई तो आरक्षण व्यवस्था बंद होगी,जबकि प्रधानमंत्री ने यह कहा है कि जब तक मोदी जिंदा है, मैं आरक्षण व्यवस्था पर आंच तक नहीं आने दूंगा।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ओमप्रकाश सैनी ने कहा कि आज मजदूर दिवस है और मजदूरों के हक की बात लेकर ही भाजपा का हाथ पकड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी पूरे शहर का सुबह उठकर श्रृंगार करते हैं,मैं उनके अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए भाजपा में शामिल हुआ है,क्योंकि आज हमारे लिए एक लक्ष्य है, टंडन को विजयी बनाना है।अपने सभी साथियों से अपील भी करता हूं वे टंडन को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इस समय काफी उठापटक चल रही है,वहां मैंने 18 साल दिये,लेकिन तिवारी को मेरी भी पहचान नहीं तो आम कार्यकर्ता की क्या होगी। उन्होंने कहा कि अब हम एक खूंटे की भैंस नहीं बनेंगे और परिवर्तन का वक्त है,वह करना है। मैं भाजपा की कसौटी पर खरा उतरुंगा और टंडन जी को जनता की कसौटी पर खरा उतरना है।इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देविंदर सिंह बबला,प्रदेश महामंत्री हुकम चंद,अमित जिंदल,निगम पार्षद सौरभ जोशी,भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित खेरवाल,भाजपा नेत्री रंजीता मेहता उपस्थित रहीं। इन सभी नेताओं ने भाजपा ज्वाइन करने वाली कांग्रेस नेत्री ज्योति हंस,एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष विनोद लाहौरी,सुनील सैनी, संजीव पारचा,मुसेर अहमद,एससीएसटी सैल के राम कुमार,महिला मोर्चा कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कमला देवी, सफाई कर्मचारी यूनियन नगर निगम चंडीगढ़ कृष्ण कुमार चड्ढा, यादव महासंघ चंडीगढ़ के राम आसरे यादव,बीडी यादव,आम आदमी पार्टी के मुख्य सलाहकार सलीम खान,मोहम्मद सलीम खान,प्रेम ठाकुर,धर्मबीर राणा, जसबीर टांक,सुरेंद्र कागड़ा, विनोद चट्ठा,एससी मोर्चा पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार इत्यादि का स्वागत किया।