नवकल्प फाउंडेशन ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से ज्ञानदीप स्कूल में बच्चों को दिए जूते
गुरुग्राम। शहर की झुग्गी बस्ती में नवकल्प फाउंडेशन की ओर से जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से ज्ञानदीप मॉडल पब्लिक स्कूल के गरीब और जरूरतमंद छात्रों को स्कूल के जूते वितरित किए गए। उनके कौशल और शिक्षा को बढ़ाने के लिए एक एनजीओ संकाय द्वारा उन्हें रोबोटिक विज्ञान के बारे में सिखाया गया। यह कार्यक्रम नवकल्प फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन एवं रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में सामाजिक संस्थाओं के साथ रेड क्रॉस सोसायटी जनसेवा के काम करती रहती है।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी से सचिव विकास कुमार, आजीवन सदस्य समाज सेवी कर्नल पीके भल्ला व नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य, सीनियर वाइस प्रेजीडेंट एवं सिगनेचर सत्वा के चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल, डॉ सुनील आर्य आदि ने मिलकर बच्चों को जूते वितरित किए।
नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनिल आर्य ने बताया कि सर्दियों, गर्मियों में नवकल्प फाउंडेशन की ओर से जनसेवा के कार्यों को निरंतर किया जाता है। कोरोनाकाल से संस्था जनसेवा में जुटी है। कोरोना काल में पैदल गए राहगिरों को जूते, चप्पलें पहनाए गए। सर्दियों में जरूरतमंदों को कंबल आदि दिए जाते हैं। गर्मियों में पंछियों के लिए दाना-पानी घोंसले लगाकर उनकी जीवन बचाने का काम किया जाता है।
रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन सर्दी और गर्मी के हिसाब से सेवाएं प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गर्मी में नवकल्प की दाना-पानी घोंसला मुहिम में लोग जुड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेवा किसी भी रूप में की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि काफी सामाजिक संस्थाएं रेड क्रॉस के साथ जुड़कर समाज सेवा के लिए आगे आ रही है जिससे समाज के कल्याण में विशेष योगदान मिल रहा है।