जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन विभिन्न विषयों पर हुई प्रतियोगिता
-रेड क्रॉस सोसायटी में मोबाईल इस्तेमाल पर, पर्यावरण संरक्षण व प्राथमिक चिकित्सा का मिला ज्ञान
गुरुग्राम। जूनियर रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन मोबाईल इस्तेमाल, पर्यावरण संरक्षण व प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया यह 5 दिवसीय शिविर भारतीय रेड क्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ़ एवं रेड क्रास सोसायटी गुरुग्राम के सयुंक्त तत्वाधान में रेडक्रॉस सोसायटी भवन में आयोजित किया जा रहा है। जहां 20 स्कूलों के 80 बच्चों के अलावा शिक्षकों ने भाग लिया। कैम्प की शुरुआत में सचिव विकास कुमार ने रेडक्रॉस की गतिविधियों से अवगत कराया एवं कैंप निदेशक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक ने सभी अतिथियों और वक्ताओं का स्वागत किया।
इस दौरान मोबाईल इस्तेमाल किस लिए करें और कितना करें के लिए रित्त्विका मारार ने जानकारी दी। विनोद दबे व अतुल बजाज ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कविता सरकार ने प्राथमिक चिकित्सा संबंधित विषयों मिर्गी, नकसीर, पानी में डूबते को बचाना, पागल कुत्ते की पहचान, बिजली संकट में बचाना आदि के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों की विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान सिविल लाइंस स्कूल से कृष्णा पासवान, द्वितीय स्थान गुड़गांव गांव स्कूल से साध्वी तथा तृतीय स्थान दीपांशु प्रकाशपुरी स्कूल ने प्राप्त किया। आज शिविर में बच्चों व शिक्षकों को म्यूजिकल चेयर भी खिलाया गया जिसमें बच्चों ने और शिक्षकों ने बहुत उत्साह से भाग लिया।
कैम्प का संचालन अतुल कुमार पाराशर व आकांक्षा ने किया तथा मंच संचालन कविता सरकार एवं रोहताश शर्मा ने किया। इस अवसर पर रेड क्रास सोसायटी टीम से श्यामा राजपूत, टीआई प्रोजेक्ट टीम से रजनी कटारिया सुषमा, विनीता पीटर, संजय, सरोज, कमला, विकास, जयभगवान आदि ने अपना विशेष सहयोग किया।