कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए लगाया गया पंजीकरण शिविर
-विकसित संकल्प यात्रा में मिले दिव्यांगजन का रेड क्रॉस सोसायटी में हुआ पंजीकरण
गुरुग्राम। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से राइट्स लिमिटेड ए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया इंटरप्राइजेज के सहयोग से विकसित संकल्प यात्रा में सोहना, पटौदी, फरुखनगर व गुरुग्राम के शिविरों में आए दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण करने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन व रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसायटी में कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया जहां दिव्यांगजनों की जांच की गई। जो लोग 22 जुलाई 2023 में पंजीकृत थे और उस समय शिविर में पहुंच नहीं पाए थे, उन्हें यहां ट्राई साइकिलें वितरित की गई।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार ने बताया कि विकसित संकल्प यात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर रेड क्रॉस टीम द्वारा काफी दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क किया गया, जिनको व्हील चेयर, कान की मशीन, तिपहिया साइकिल, बैसाखी आदि उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस शिविर में लगभग 50 से 60 दिव्यांगजन आए थे जिनमें से 13 का पंजीकरण किया गया और दस्तावेजों आदि की कमियों के कारण जिनका पंजीकरण आज नहीं हो पाया है उनके लिए जल्द ही दोबारा कैंप लगाया जाएगा, ताकि सभी दिव्यांगजन को कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जा सके। शिविर का संचालन अतुल कुमार पराशर ने किया तथा आकांक्षा, वनीता पीटर, कविता सरकार, रोहिताश शर्मा, कमला आदि का विशेष सहयोग रहा।