– हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 60 हज़ार की रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर रामनिवास को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
-जिला सोनीपत के गोहाना सदर थाने में दर्ज एफआईआर में जांच के दौरान शिकायतकर्ता के दोस्त को लाभ पहुंचाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी
चंडीगढ़, 22 नवंबर । हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम प्रदेश में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सक्रियता से कार्य कर रही है। इसी श्रृंखला में आज एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गोहाना सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामनिवास को ₹60000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि गोहाना सदर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर( जांच अधिकारी) रामनिवास द्वारा एफआईआर में से जांच के दौरान शिकायतकर्ता के दोस्त को लाभ पहुंचाने की एवज में ₹60000 की रिश्वत की मांग की गई है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई और उसे ₹60000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पूरी पारदर्शिता बरतते हुए निष्पक्ष रूप से की गई।
इस मामले में आरोपी के खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए जांच की जा रही है।