संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
– बैंकों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों को ऋण राशि सैंक्शन व डिस्बर्समैंट करने के दिए निर्देश
गुरूग्राम, 17 नवम्बर। नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला ने शुक्रवार को बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके उन्हें पीएम स्वनिधि योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों को जल्द ऋण राशि सैंक्शन व डिस्बर्समैंट करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम अशोक के साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
संयुक्त आयुक्त ने कहा कि भारत सरकार द्वारा रेहड़ी-पटरी, फड़ी विक्रेताओं सहित अन्य श्रेणियों के लोगों को स्वरोजगार हेतु सस्ती ब्याज दरों पर पहली बार 10 हजार रूपए, दूसरी बार 20 हजार रूपए तथा तीसरी बार 50 हजार रूपए की ऋण राशि देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना की शुरूआत की गई थी। योजना के तहत रेहड़ी-पटरी, फड़ी विक्रेताओं के अलावा, समाचार पत्र हॉकर, लॉन्ड्री का कार्य करने वाले, केबल टीवी ऑपरेटर, साइकिल मरम्मत करने वाले, कारपेंटर, कोरियर सर्विस, हेयर ड्रेसिंग, ताले-चाबी का कार्य करने वाले, मोची, गाडिय़ों की सफाई करने वाले, पैकिंग व पैकेजिंग का कार्य करने वाले, जूते पॉलिस करने वाले, ऑटोमोबाइल सर्विस, कपड़े डाई करने वाले, बुक बाईंडिंग, टैंट तथा फोटोकॉपी व लेमीनेशन संबंधी कार्य करने वाले भी लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक योजना का लाभ नहीं लिया है, वे नगर निगम गुरूग्राम के कार्यालय में संपर्क करके अपने दस्तावेजों के साथ आवेदन करें।