अमृत कलश में एकत्रित मिट्टी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना किया
– 3 से 13 अक्टूबर तक निगम क्षेत्र के गांवों से एकत्रित की गई थी मिट्टी व चावल
– 29 अक्टूबर को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा भव्य आयोजन
25 अक्टूबर, मानेसर।
मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा में एकत्रित की गई मिट्टी को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। बुधवार को मानेसर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार व राष्ट्रीय सुरक्षा गारद के ग्रुप कमांडर जेपी मैथानी ने अमृत कलश यात्रा की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार सुबह मानेसर आईएमटी चौक से इस कलश यात्रा को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के लिए रवाना किया गया। संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार ने इस दौरान बताया कि बुधवार को माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। निकाय स्तर पर एकत्रित की गई मिट्टी को आदर सम्मान के साथ इस कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इसके बाद इस कलश को दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका में भेजा जाएगा। बता दें कि इस कलश में मानेसर नगर निगम क्षेत्र से एकत्रित की गई मिट्टी को रखा गया था। सरकार की हिदायत अनुसार गत 3 से 13 अक्टूबर तक मानेसर नगर निगम क्षेत्र में गांव-गांव से मिट्टी को एकत्रित की गई थी। इस मिट्टी का उपयोग राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनने वाले कर्तव्य पथ के पास बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष गांव सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच सुंदरलाल यादव, गांव फाजलवास के पूर्व सरपंच चरण सिंह, पूर्व पार्षद अजीत सिंह सहित एनएसजी के कमांडो सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
………………………………………………………………………………………………………………………