संस्कृति समिति सेक्टर 14 द्वारा शानदार दशहरा महोत्सव का किया गया आयोजन
गुरुग्राम।
अयोध्या से विश्वविख्यात कलाकारों द्वारा पंकज अग्रवाल के सानिध्य में रामलीला का मंचन किया गया इस अवसर पर धनुषयग, सीता हरण हनुमान रावण संवाद , लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध अंत में राम रावण युद्ध का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि
अनिलकुमार राव आईपीएस पूर्व प्रमुख सीआईडी हरियाणा , निशांत यादव उपायुक्त गुरुग्राम मोजूद रहे । पहेलीबार इस अवसर पर दिल्ली एवम् गुरुग्राम के देहली से माननीय एडिशनल सेशन जज अजय गोयल , जेएस सिद्धू रोहित गुलिया , मेट्रोपोलिटन जज राहुल जैन गुरुग्राम से संजीव जिंदल प्रेसिडेंट ज़िला कंजूमर कोर्ट, मोना सिंह मैडम एडिशनल सेशन जज, हरीश गुप्ता रजिस्ट्रार हरेरा सीमा मैडम जज, अनिलकुमार जज, संचिता मैडम डीएसपी क्राइम विवेक चौधरी जज एक्सइन विशाल गर्ग पूर्व पार्षद अनूप सिंह ने परिवार सहित इस अवसर का आनंद लिया। सभी अथिथिगण का शॉल व समृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पुरानी दिल्ली कि चाट का भी लोगो ने भरपूर स्वाद लिया।
संस्था के महासचिव एडवोकेट रविंद्र जैन ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 18 वर्षों से इसका आयोजन कर रही है सारी व्यवस्था सभी सदसयों के सहयोग से पूरी होती है। रावण कुंभकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन किया जाता है अनिल राव व निशांत यादव द्वारा तीर चलाकर रावण कुंभकर्ण मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया मोजूद पाँच हज़ार से जायदा लोगो ने इसको अपनी आँखो से देखा।
संस्था के प्रधान पवन जिंदल द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया ।। संस्था के मुख्य संरक्षक एमएसी गुप्ता, विनय अग्रवाल,हितेश गुप्ता, कल्याण सिंह राम बाबू गुप्ता संयोजक संजीव अग्रवाल सह संयोजक विकास वर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान नवीन गुप्ता, परवीन अग्रवाल, पवन शर्मा , ए के वशिष्ट , जय पाल छोकरसुनील कोठारी , अशोक सुराना तरुण गुप्ता संजय गाबा धर्मेन्द्र वर्मा पवन गुप्ता प्रमोद सल्लूजा मनोज भारद्वाज ललित भारद्वाज, संजय अग्रवाल, सतीश अग्रवाल अर्जुन बंसल परवीन मित्तल, सुरेंद्र बरेजा सुमित अरोड़ा हरमीत सिंह टीटू , हरमिन्दर भोला , मुकल जैन , सतीश सोना टी , कमल चौधरी ,गौरव मंगला, गुलशन भूटानी , विनोद गुप्ता , सीएस गुप्ता , महेश गुप्ता , दीपक बजाज देवेंद्र जिंदल आभूषण मंदिर, डॉ गरिमा जैन मोहित जैन आदि सभी सदस्यों ने परिवार व अपने दोस्तों व् रिश्तेदारो के साथ रामलीला का मंचन देखा।