भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व मानक दिवस मनाया गया
भारतीय मानक ब्यूरो , उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ. द्वारा दिनांक 14.10.2023 को विश्व मानक दिवस मनाया गया ।
इस अवसर पर “बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण –सतत विकास लक्ष्यों के किए मानक ” विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह विषय सामूहिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (आई एस ओ ), अंतर्राष्ट्रीय वैद्युत तकनीकी आयोग (आई ई सी ) और अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आई टी यू ) द्वारा चुना जाता है । कार्यक्रम में सतत विकास लक्ष्य 3 पर विशेष ध्यान दिया गया जो सभी उम्र के लोगों के लिए अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।
इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए डॉ. सोनिया त्रिका, महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा ने बताया कि राष्ट्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य जोखिमों को कम करने एवम विकासशील देशों की क्षमता को मजबूत करने में मानक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इसके साथ ही उन्होंने इन मानकों को बनाने और बढ़ावा देने में बीआईएस द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना की।
श्री राजीव पी, उपमहानिदेशक , भारतीय मानक ब्यूरो , उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय , ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि और प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 अक्तूबर को विश्व मानक दिवस के रूप में दुनिया भर में उन हज़ारों विशेषज्ञों के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है जो अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (आई एस ओ) और भारतीय मानक ब्युरो (बीईस) के साथ मिलकर काम करते हैं। इसके साथ उन्होंने भारतीयों के दैनिक जीवन में मानकों को बढ़ावा देने में भारतीय मानक ब्यूरो के योगदान के बारे में भी बताया।
तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ. भवनीत भारती, निदेशक-सिद्धांत, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली ने की । डॉ. भवनीत भारती ने तकनीकी सत्र का संचालन किया जिसमें भारतीय मानक ब्यूरो के चंडीगढ़ शाखा कार्यालय के प्रमुख श्री दीपक अग्रवाल, नेस्ले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री मारुति प्रसाद नंदा, डॉ. चित्रा और टॉर्क फार्मास्यूटिकल्स के श्री विकास शर्मा ने प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उद्योग , बी आई एस लाइसेंसधारियों एवं उपभोक्ता संगठनों ने भाग लिया।