चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल एवं प्रधान बंडारू दत्तात्रेय द्वारा हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हरियाणा राज्य रेडक्रास के द्वारा 3300 निःशुल्क फर्स्ट एड बॉक्स के ट्रक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हरियाणा राज्य रैडक्रास के द्वारा 3300 निःशुल्क फर्स्ट एड बॉक्स के ट्रक को राज्यपाल एवं प्रधान द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में 75-75 फर्स्ट एड बॉक्सों को जिले के ग्रामीण स्तर के सरकारी स्कूलों में वितरित किये जायेगें। किसी आपदा के समय दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को प्राथमिक सहायता प्रदान करने उपरांत फर्स्ट एड बॉक्स के द्वारा उसकी मरहम पटटी करके उसके जीवन को बचाने में कारगर साबित होगें।
सुषमा गुप्ता वाईस चेयरपर्सन, भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ ने बताया कि जूनियर रैडक्रास की गतिविधियां हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पूर्ण रूप से चलाई जा रही हैं । जिसका लाभ ग्रामीण स्तर के स्कूलों के विधार्थियों को मिल रहा हैं। डॉ मुकेश अग्रवालए महासचिव, भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ ने बताया कि रैडक्रास के द्वारा हरियाणा प्रदेष के सभी सरकारी स्कूलों में हाल ही में विधार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल के लिए प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में 213 आर0ओ0 भी भेजे जा चुके है। इसके साथण्साथ स्कूलों के विधार्थियों के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही है। जैसे प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या प्रशिक्षणए सीपीआर ट्रेनिंग निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, सामाजिक कुरीतियों, नशा मुक्ति आदि विषयों पर जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के सचिव जगन्नाथ बैंस, नियंत्रक, हरियाणा राजभवन रामाषीष मण्डल कार्यक्रम अधिकारी, दीपक नासा, अधीक्षक, विजय कुमार, प्रचार अधिकारी आदि हरियाणा राजभवन के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।