क्राफड ने पेड पार्किंग के निर्णय के लिए मेयर को दी बधाई
चंडीगढ़: आज क्राफड का प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के महापौर अनूप गुप्ता से मिलकर नगर निगम की पार्किंग के शुल्क में बदलाव और नई डिजिटल योजना के लिए बधाई दी। डॉ अनीश गर्ग, महासचिव क्राफड ने कहा कि दोपहिया वाहनों के लिए निशुल्क पार्किंग मध्यम वर्ग एवं छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय है। दूसरा ₹300 प्रति माह के पास बनवाने पर शहर की सभी पार्किंग में बिना अतिरिक्त शुल्क के सुविधा मिलना सराहनीय प्रयास है। मनोनीत पार्षद एवं क्राफड के वरिष्ठ उप चेयरमैन उमेश घई ने बताया कि नई व्यवस्था में मोबाइल पर ऐप अपलोड कर लेने पर घर से निकलते ही पता चल जाएगा कि जिस मार्केट या कार्यालय में जाना है वहां गाड़ी पार्क करने की जगह है या नहीं। डॉ अनीश गर्ग ने कहा कि फोर व्हीलर के लिए पार्किंग में पहले दस मिनट निशुल्क प्रावधान में थोड़ा समय और बढ़ाना चाहिए। यह अवधि 15 से 20 मिनट तक होनी चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल में उप चेयरमैन राजेश राय एवं के एल सचदेवा, सुप्रिया गोयल ,असपिंदर कौर शामिल रहे।