मानेसर नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
– निगम की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में ली जानकारी
– तय समय में काम को पूरा करने के दिए निर्देश
– निगम के सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
10 जुलाई, मानेसर।
नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता ने सोमवार को सेक्टर-8 स्थित निगम कार्यालय में निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम तय समय सीमा के भीतर पूरे होने चाहिए। लंबित कामों को जल्द पूरा करने के सख्त भी निर्देश दिए।
निगम आयुक्त साहिल गुप्ता ने प्राॅपर्टी टैक्स के डाटा में सुधार संबंधी कार्याें के बारे में जानकारी ली। क्षेत्रीय कराधान अधिकारी ने बताया कि 703 आवेदन त्रुटि संबंधित पैंडिंग है। इसके अलावा 93 आवेदन नई प्राॅपर्टी आईडी बनवाने के संबंध में प्राप्त हुए है। इसपर आयुक्त ने असंतोष जताते हुए पैंडेंसी का कारण पूछा और सख्त निर्देश दिए कि आवेदनों का जल्द समाधान किया जाना चाहिए।
पीएम स्वनिधि योजना के बारे में सीपीओ ने बताया कि लोन से संबंधित आवेदनों को स्वीकार करके निगम क्षेत्र में स्थित बैंक शखाओं के पास भेज दिए गए हैं। कुछ बैंकों ने आवेदनों को रिजैक्ट करके वापिस भेजे थे तो उनकी छंटनी करने के बाद आवेदनों को दुरूस्त करके दोबारा उन बैंक शाखाओं में भेज दिया गया है। गांव वजीरपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक, आईएमटी मानेसर स्थित एचडीएफसी बैंक व गांव कासन स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं को नोटिस जारी करके पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन देने में हो रही देरी के बारे में पूछा जाएगा।
विज्ञापन पाॅलिसी पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी ने बताया अवैध विज्ञापनों पर कार्रवाई करते हुए निगम की ओर से अब तक 14 साइटों पर 15 लाख रूपये के चालान किए जा चुके है। निगम क्षेत्र में लगाए जाने वाले विज्ञापनों की 37 साइटों को चिन्हित कर लिया गया हैै। इनमें से 17 बस क्यूशल्टर, 14 यूनिपोल व 6 वाॅलरैप षामिल है। इनके लिए टैंडर की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही टैंडर आमंत्रित किए जाएंगें।
इस दौरान डोर टू डोर कूड़ा कलेक्षन, नगर दर्षन पोर्टल, वाटर सप्लाई, रोड़ रिपेयर व सीवरेज आदि के कार्यों की समीक्षा की। इंजीनियर विंग के कार्याें की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि सभी एसडीओ अपने-अपने एरिया में सुनिष्चित करें कि सीवर के सभी मैनहाॅल कवर होने चाहिए। हार्टिकल्चर विंग को निर्देश देते हुए आयुक्त ने कहा कि कम्पोस्ट पिट बनाए ताकि हार्टिकल्चर वेस्ट से खाद बनाई जा सके। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार सहित नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।