पंचकूला 27 जून: गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक और भाजपा हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बनतों कटारिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 9 वर्ष इतिहास में स्वर्णिम 9 वर्षों के रूप में अंकित हो गए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण, समृद्ध किसान, नारी एवं युवा शक्ति, खेल और शिक्षा मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एज ऑफ लिविंग, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि, कोविड-19 महामारी का प्रबंधन देश की बाह्य और आंतरिक सुरक्षा, देश में सुशासन, अर्थव्यवस्था और उद्योग, सड़क मार्गों में अभूतपूर्व वृद्धि, भारतीय रेलवे का बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर, विमानन और जल मार्गों का विस्तार, विदेश नीति के माध्यम से विश्व भर में भारत की बढ़ती साख, पूर्वोत्तर राज्यों का विकास, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को बढ़ावा, पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास में सामंजस्य जैसे अनेकों कार्य हैं, जो देश में सर्वस्पर्शी एवम सर्वसमावेशी साबित हो रहे हैं। बनतों कटारिया ने कहा कि देश का कोई भी वर्ग ऐसा नहीं है जिसके कल्याण के लिए प्रधानमंत्री जी ने योजनाओं का संचालन ना किया हो कोविड-19 वैश्विक महामारी में देश में स्वास्थ्य से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना और 200 करोड से अधिक वैक्सीनेशन लगाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। इतना ही नहीं जन-जन के हितों को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान कार्ड, बीमा सुविधाएं, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीबों के कल्याण के लिए कम मूल्यों पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान 1 वर्ष तक देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज आवंटित किया गया, फ्रंटलाइन कर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रारंभ किया गया मजदूरों के लिए मनरेगा में वृद्धि की गई।
बनतो कटारिया ने कहा कि किसानों को समृद्ध करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से ₹6000 प्रतिवर्ष किसानों के खातों में डालना प्रारंभ किया।MSP में बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, रिकॉर्ड कृषि उत्पादन और निर्यात, उर्वरक उद्योगों में सुधार, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा स्वास्थ्य कार्ड, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना इत्यादि अभूतपूर्व कार्य इस क्षेत्र में किए गए हैं। देश की मोदी सरकार ने कांग्रेस शासित यूपी सरकार के दौरान 2013-14 में 18,981.87 करोड रुपए के कृषि बजट की तुलना में 2023-24 में 1,25,036 करोड रुपए कृषि क्षेत्र में बजट का आवंटन किया। परिणाम स्वरूप कृषि उत्पादन बड़ा और कृषि उत्पादों का निर्यात लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हुई है।
बनतों कटारिया ने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को प्रदेश में लागू करने के मामले में देश भर में प्रथम स्थान पर हैं और डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेश की जनता को भरपूर मिल रहा है। इसलिए मोदी और मनोहर की जोड़ी देश और प्रदेश दोनों के लिए नित नई योजनाओं और विकास के आयाम स्थापित कर रही है।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020