शाम-ए-ग़ज़ल में चला ग़ज़लों का दौर
पंचकूला: भण्डारी अदबी ट्रस्ट पंचकूला की ओर से जिमखाना क्लब, सेक्टर-6, पंचकूला में आज अमर शहीद पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जन्म तिथि के उपलक्ष में शायरों ने अपनी अपनी रचनाएँ पढ़कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि भेंट की और शाम-ए-ग़ज़ल का आयोजन किया गया । इसमें ट्राइसिटी के लगभग 57 ग़ज़लकारों ने भाग लिया । कार्यक्रम की सदारत हिन्दुस्तान के मशहूर ग़ज़लगो श्री शाम सखा शाम जी ने की और अध्यक्ष मण्डल में प्रख्यात शायर श्री सिरी राम ‘अर्श’ , श्री बी.डी. कालिया और अशोक ‘नादिर’ शामिल थे ।
इस अवसर पर अशोक नादिर की तीन पुस्तकें-
1. जंक फ़ूड एक ज़हर है
2. शहीदों को श्रद्धासुमन
और
3. स्वच्छता अभियान
का विमोचन किया । अशोक नादिर ने इन पुस्तकों और इनकी आवश्यकताओं के बारे में बताया कि ‘व्यक्ति निर्माण राष्ट्र निर्माण’ का जो प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया है , उसमें उनका एक तुच्छ सा योगदान है और उन्होनें अपने आप से इन पुस्तकों को हर स्कूल में पहुँचाने का अहद किया है और इन पर डेक्लामेशन कॉन्टेस्ट करवाए जायेंगे और जो बच्चे आगे आएंगे उनको इनाम भी दिए जायेंगे , तभी बच्चों में इनको पढ़ने की इच्छा जागेगी ।
उसके बाद भव्य मुशायरा हुआ, जहां हिंदी और पंजाबी की ग़ज़लों से माहौल गरमाया रहा । मुशायरा 3 बजे बाद दोपहर शुरू हुआ और शाम 6.30 बजे तक चला । इसमें जिन शायरों ने शिरकत की वो हैं – शाम सखा शाम, बी.डी. कालिया हमदम , सिरी राम ‘अर्श’ , शम्स तबरेज़ी, आर पी सेठी, सुशील हसरत, डॉ सुरिंदर गिल, उर्मिल सखी , मीता खन्ना, आरती प्रिया, राजबीर राज और ट्राइसिटी से उभरते ग़ज़लगो जैसे करन सहर, चन्दन मिश्रा , राम कुमार राम, रमन कुमार, यश कांसल, मयंक, गौतम शर्मा और सत्यवती आचार्य ।
मुशायरे में ट्राइसिटी से बाहर के तीन बड़े शायरों ने शिरकत की और बहुत वाहवाही लूटी
1. पियूष अग्निहोत्री लखनऊ से
2 . श्रीमती मधु गुप्ता नागपुर से
3 . श्रीमती सुखविंदर आही पटिआला से
और यहाँ के नए ग़ज़ल लिखने वालों ने बहुत कुछ सीखा ।