भव्य पशुराम मंदिर और शनिधाम के दर्शन करने के लिए पूर्व राज्यपाल का परिवार मंदिर पहुंचा
मंदिर प्रबंधक कमेटी पदाधिकारियों ने किया सम्मानित, आलीशान मंदिर की प्रशंसा की
मोहाली 11 मई। फेस-9 औद्योगिक क्षेत्र में स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला और भव्य शनिधाम में विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से लेकर स्थानीय श्रद्वालुओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष रिटायर्ड एसपी वी.के वैद और उनकी समूची टीम ने बताया कि मंदिर में कीर्तन मंडली की अध्यक्षा मैडम हेमा गैरोला जी के गतिशील नेतृत्व में भजन एवं कीर्तन का आयोजन किया गया और श्रोताओं ने उनके भजन का खूब लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विशेष तौर पर अमेरिका से अमृत दत्ता और पंजाब के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल बी के एन चिब्बर की बहू और अमृत दत्ता की बेटी के रिश्तेदार ने मंदिर में शिरकत किया और मंदिर के आलीशान भवन आदि को देख कर काफी खुश हुए। उनहोंने बताया कि इस मौके पर कार्यक्र में शिव सेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया न्याय के देवता की महाआरती में शामिल होने के बाद सभी श्रद्वालुओं नेे कंजक पूजन किया और अपनी टीम के साथ भंडारे का आनंद लिया। इसके अलावा कार्यक्रम में खरड़ निवासी मैडम मोनिका शर्मा ने भी माथा टेका । मैडम हेमा गैरोला और उनकी टीम के नेतृत्व में मंदिर में चल रहे भजन और कीर्तन का आनंद लिया। कीर्तन मंडली की टीम ने उन्हें और उनकी बहू को सिरोपा दे कर सम्मानित किया। वह प्रबंधन के काम करने के तरीके से बहुत प्रभावित थीं, उन्होंने शनि धाम के साथ-साथ भगवान श्री परशुराम जी मंदिर और धर्मशाला की भी प्रशंसा की।
फोटो कैप्शन:पूर्व गर्वनर पंजाब की बहु को सम्मानित करते और मंदिर के शनिधाम में पूजा-अर्चना करते हिन्दू नेता पवन गुप्ता व अटूट भंडारे का आनंद लेती संगत।