किसान भवन में चल रहे मिलेट्स एक्स्पो के आखिरी दिन नेचुरल लाइफ़स्टाइल , महिलाओं व बच्चों में मिलेट्स के इस्तेमाल पर हुई एक्सपर्ट टॉक
एक्सपो के मिलेट्स नॉलेज पार्टनर खेती विरासत मिशन के डॉ रुचि गर्ग , संदीप कौर , हरेंद्र जसपाल , पूनम शर्मा के साथ-साथ डॉक्टर गुरविंदर कौर ने उपस्थित शहरवासियों को अपनी लाइफस्टाइल को कुदरत से जुड़ने व मिनट्स को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया ।
एक्सपर्ट्स ने कहा कि मिलेट्स एक समय हमारा मूल आहार होते थे लेकिन हरित क्रांति के चलते हमारी प्लेट से गायब हो गए थे लेकिन अब इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स के मौके पर सारा विश्व अपनी प्लेट में मिलेट्स को दोबारा शामिल करने की वकालत कर रहा है ।
एक्सपो के आयोजक बलजिंदर सिंह ने मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के रामवीर भट्टी का धन्यवाद किया। गौरतलब है कि मिलेट्स एक्सपो में स्पोर्ट्स व योगा ट्रेनिंग के लिए भी सभी दर्शकों को जागरुक किया गया व इवेंट्स भी आयोजित हुए।