राष्ट्रीय स्तर की इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं नवकिरण और परसेप्शन-2023-
एक श्रृंखला का सफल आयोजन*
इंटर कॉलेज व इंटर यूनिवर्सिटी कॉम्पिटिशन के तहत भाषण, नारा लेखन, शीर्षक लेखन व कविता अनुवाचन पुष्प सज्जा, रंगोली, पकवान, सलाद सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि अनिल पुंज, स्मार्टेसट वूमन आफ चंडीगढ शैली तनेजा, कमलेश गोम्बर, प्रोफेसर गृह विज्ञान,
प्रोफेसर अर्चना शर्मा, एच बी मुंजाल, तुलसी देवी एजुकेशनल सोसाइटी, मुख्य सचिव प्रशांत मुंजाल, रीटा मुंजाल, संस्थापक निदेशक तुलसी देवी एजुकेशनल सोसायटी; आर.के. शर्मा, मधु चौधरी, कीर्ति मुंजाल ने दीप प्रज्जवलित कर नवकिरण एवं परसेप्शन-2023-राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।
इसके साथ ही छात्राओं ने ज्ञान व स्वर की देवी माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। भाषण प्रतियोगिता, कविता अनुवाचन पर प्रत्येक प्रतिभागी में बहुत सी सुन्दर, ज्ञानवर्धक विचारों को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त किया। इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के 13 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। भाषण, नारा लेखन, शीर्षक लेखन व कविता अनुवाचन जैसी साहित्यिक गतिविधियों में अपनी छिपी प्रतिभा का अनावरण किया।प्रतिभागियों ने अपने भाषण, वाक्पटुता, रचनात्मकता का एक उल्लेखनीय और शक्तिशाली प्रदर्शन किया।
इस के साथ ही रंगोली, सलाद सज्जा व पुष्प सज्जा ने सभी का मन मोह लिया।
भविष्य में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपनी रुचि के अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों के प्रयास सराहना की गई और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए, डॉ कीर्ति मुंजाल ने स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी की महत्ता पर प्रकाश डाला।