A three day Spiritual Conference was organized by Divine life Society Chandigarh Branch from 17th to 19th March 2023.
Senior Saints from Sivananda Ashram Rishikesh graced the occasion. Sw. Advaitananda ji, Sw. Dharamnishthananda ji, Swamiji Aksharananda ji, Swami Akhilanandaji and Swami Shivashritananda Mata ji gave discourses on the Topic of Dhai Akshar Prem ke.
This event was celebrated to mark the Centenary of pujya Swami Premananda ji Maharaj and the Annual Day of the Chandigarh Branch. Many devotees attended function from different states like Punjab , Haryana, Gurgaon, UP and Gujrat.
*शिवानंद आश्रम चंडीगढ़ में ढाई अक्षर प्रेम के नाम से आध्यात्मिक साधना शिविर आयोजित*
*चंडीगढ़*:- सेक्टर 29 स्थित शिवानंद आश्रम में *ढाई अक्षर प्रेम के* नाम से 3 दिवसीय आध्यात्मिक शिविर आयोजित किया गया। 17 मार्च को आरम्भ हुए इस भव्य आयोजन का समापन समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ।
स्वामी प्रेमानंद जी को समर्पित इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय दिव्य जीवन संघ, ऋषिकेश से स्वामी अद्वैतानंद जी, स्वामी अखिलानंद जी, स्वामी धर्मनिष्ठानंद जी, स्वामी अक्षरानंद जी एवं स्वामी माता स्वास्रितानंद जी विशेष रूप से सम्मिलित हुए। देश के विभिन्न प्रांतों से आये भक्तजनों के अलावा चंडीगढ़, मोहाली एवम पंचकूला संस्थाओं के साधकों ने तीनों दिन योग, प्राणायाम, ध्यान, प्रभातफेरी एवं प्रवचनों द्वारा अमृतवर्षा की।
स्वामियों ने अपने अपने प्रवचनों के दौरान प्रेम के साथ जीवन जीने का के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि जीवन में मैं नहीं हम की भावना के साथ चलना चाहिए। सभी को साथ लेकर चलने में ही असली आनंद है। उन्होंने बताया कि चाहे घर या बाहर सभी जगहों पर प्रेम पूर्वक व्यवहार ही आपको जीवन में आगे बढायेगा। बड़े या छोटे सभी से प्रेम से मिलना और प्रेम से बोलना चाहिए। इसी से आनंद की प्राप्ति होगी और जीवन भी सफल होगा। तीन दिन के कार्यक्रम के दौरान राम कृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी अनुपमानंद जी ने भी *ढाई अक्षर प्रेम के* के बारे विस्तार से अमृतवर्षा की। इसी प्रकार श्री पंकज जी ने भी उपस्थित साधकों को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया।
कार्यक्रम के आखिरी दिन रविवार को भजन और भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सभी साधकों के साथ साथ चंडीगढ़ ब्रांच के मुख्य संरक्षक श्री एफ लाल कांसल, प्रधान श्री सुमन महाजन, महासचिव श्री दर्शन वशिष्ठ, उपाध्यक्ष श्री अजीत हांडा एवं श्री राम अवतार, संयुक्त सचिव श्री संजीव आनंद सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।