चंडीगढ़, फरवरी 20 – स्टेट क्राइम ब्रांच (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) पंचकूला यूनिट ने जिला गुमला झारखंड से गुमशुदा लड़की लालमणि को 16 वर्ष बाद परिवार से मिलवाया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि माह सितम्बर 2022 को खुद दिल्ली में शिक्षक के तौर पर कार्यरत 24 वर्षीय लालमणि ने स्टेट क्राइम ब्रांच की पंचकूला यूनिट से संपर्क किया। जहाँ लालमणि ने निवेदन किया कि मेरा परिवार तलाश करने में मदद की जाए। स्टेट क्राइम ब्रांच के उच्चाधिकारियों द्वारा इस केस की ज़िम्मेदारी एएसआई राजेश कुमार को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए एएसआई राजेश कुमार ने शिक्षिका लालमणि के परिवार को झारखण्ड में ढूंढ निकाला।