*हरियाणा में सिविल जजों की पदों को तुरंत भरने की मांग*
*हरियाणा के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को ट्वीट कर की मांग*
चंडीगढ़
हरियाणा जुडिशल स्टूडेंट यूनियन चंडीगढ़ ने आज बैठक करके 139 सिविल जजों की खाली पोस्टों को तुरंत भरने की मांग की । यूनियन के प्रधान वरुण सैनी ने बताया कि 139 सिविल जज के पद खाली पड़े हुए हैं और उनको भरने के लिए पिछले 2 सालों से सरकार कोई भी उपक्रम नहीं कर रही है ;ऐसे तो एलएलबी कर रहे हरियाणा के लाखों नौजवान ताउम्र इंतजार ही करते रह जाएंगे व ओवर एज हो जाएंगे । गौरतलब है कि पिछले इम्तिहानो में लगभग 100000 जुडिशल एक्सपीरियंस ने प्रिलिमनरी एक्जाम दिया था जिसमें से लगभग 3000 स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया लेकिन सिर्फ 117 कैंडिडेट को सिविल जज हरियाणा की नियुक्ति दी गई। यूनियन के पदाधिकारियों ने इन भर्तियों पर भारी अनियमितताओं का भी आरोप लगाया । यूनियन के अधिकतर सदस्य सिविल जज की तैयारी छोड़कर अपने अपने एरिया के कोर्ट में मुंशी या फिर जूनियर एडवोकेट की नौकरी करने को मजबूर हो गए हैं। यूनियन ने आज ट्वीट करके हरियाणा के सीएम व प्रधानमंत्री से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।