जनस्वास्थ्य विभाग का एसडीओ 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़, 11 जनवरी- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक उपमंडल अभियंता (एसडीई) को लंबित बिल भुगतान के एवज में 16,000 रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में रंगे हाथों काबू किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी उपमंडल अभियंता की पहचान फतेहाबाद में तैनात दीपक कुमार के रूप में हुई है।
फतेहाबाद जिले के गांव मेहुवाला निवासी शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का एसडीई और कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग उसके द्वारा किए गए कार्य के लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में क्रमशः 28,000 रुपये और 20,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर एक टीम गठित की गई जिसने रेड कर शिकायतकर्ता से 16,000 रुपये की रिश्वत लेते आरोपी एसडीई को गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ब्यूरो के पुलिस स्टेशन, हिसार में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।