हरियाणा पुलिस का आईसीजेएस-फोरेंसिक प्रदर्शन देशभर में अव्वल, मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
चंडीगढ़, 15 दिसंबर – हरियाणा पुलिस ने ’फोरेंसिक पिलर’ के तहत इंटर-ऑपरेशनल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के सर्वश्रेष्ठ क्रियान्वयन की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर एक और उपलब्धि हासिल की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा ‘सीसीटीएनएस/आईसीजेएस में गुड प्रैक्टिसिस‘ पर आज नई दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा द्वारा यह अवार्ड प्रदान किया गया। हरियाणा पुलिस की ओर से निदेशक एफएसएल डॉ0 सी.एस. राव ने यह अवार्ड प्राप्त किया। देश में लगभग 117 एफएसएल और सीएफएसएल के प्रदर्शन का मूल्यांकन एनसीआरबी द्वारा परिभाषित मापदंडों पर किया गया था जिसमें हरियाणा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर्ता के रूप में प्रथम स्थान पर रहा।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर मिली पहचान के लिए निदेशक, एफएसएल मधुबन डॉ0 सी. एस. राव और उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे आईसीजेएस के फॉरेंसिक ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाते हुए गौरव हासिल किया है।
उल्लेखनीय है कि आईसीजेएस आपराधिक न्याय प्रणाली के विभिन्न स्तंभों जैसे अदालतों, पुलिस, जेलों और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के बीच एक मंच से डेटा और सूचना के निर्बाध हस्तांतरण को सक्षम करने के लिए ई-समिति की एक पहल है।