समाजवादी पार्टी के संस्थापक संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए शुक्रवार को सपा प्रदेश इकाई एवं प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव की अगुवाई में श्रधांजली सभा आयोजित की गई। नेताजी को श्रद्धांजलि देने वालों में सपाई ही नहीं बल्कि भाजपा, आप समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश welfare श्री विद्या शंकर पाठक जी अपने विचार रखे,
पूर्व डिपुटी मेयर अनिल दुबे ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक कर्मठ नेता करार दिया। श्री दुबे ने कहा कि मुलायम सिंह जी ऐसे नेता थे जो दूसरे दलों के नेताओं की संसद में तारीफ करते थे। पार्षद श्री रामचंद्र यादव
पार्षद श्रीमती रंजीता मेहता पूर्व डीएसपी विजय पाल सिंह यादव कहा कि मुलायम ने अपने राजनैतिक जीवन में व रक्षा मंत्री रहते हुए कई ऐसे काम किया है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंकज यादव ने कहा कि नेताजी ने अच्छी सोच को एक दूसरे के साथ साझा करने पर हमेशा जोर दिया।
प्रदेश सह-प्रभारी प्रोफेसर नच्छतर सिंह ने कहा कि “नेता जी” मुलायम सिंह जी ने जो आम जन के जीवन में बदलाव और समाजवादी नीतियों को लागु कर मिशाल पेश की थी उसे जन जन तक पहुचने की जरुरत है।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य महासचिव सुरेंदर ठाकुर ने किया। राधेश्याम यादव स्टेट सेक्रेटरी, अधिवक्ता चरणजीत यादव, अवधेश यादव,महेंद्र यादव,रामनिवास यादव, रामहरी यादव, फुरकान खान,अनिल तिवारी, मोह-नवाब,राजनारायण यादव, राममूर्त यादव, त्रिलोकी राम, रामप्रसाद, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार गोगी सरदार मुख्ययार सिंह,राम कृपाल गुप्ता,प्रमोद पाल,रोहित कुमार, नागेंद्र गुप्ता, ट्रिब्यून राजभर,ट्रिब्यून पासवान समेत कई नेता मौजूद व कार्यकर्ता मौजूद रहे।