Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सनातन धर्म की रक्षा करना और मानव सेवा के लिए हमेंशा तत्तपर रहना ही असल मायने में सेवा है: फार्मर कामैडेंट वीॅ.के वैद

0
250

सनातन धर्म की रक्षा करना और मानव सेवा के लिए हमेंशा तत्तपर रहना ही असल मायने में सेवा है: फार्मर कामैडेंट वीॅ.के वैद
श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: की टीम को जगदंबा मंदिर कमेटी पदाधिकारियों ने विशेष तौर पर किया सम्मानि,कहा वैद की समाज सेवा प्रति की सेवाएं हमेंशा रहेंगी याद

मोहाली 9 अक्तूबर ( )। इस दुनियां से कौन क्या ले कर गया है और हम क्या ले कर जाएंगें। एक मानव सेवा और सनातन धर्म की रक्षा करना ही अपने जीवन का असल सेवा बना रखा है। इसलिए मरते दम तक सनातन धर्म की रक्षा के लिए जो भी कुछ करना पड़ेगा कभी भी पीछे नहीं हटेंगें। चाहे वो मानव सेवा हो या फिर समाज की उन सभी जत्थेबंदियों का हौंसला अफजाई करना हो जो सनातन धर्म के खातिर लगातार समाज में सेवा कर रही हैं। उपरोक्त विचार श्री ब्रहामण सभा मोहाली रजि: के प्रधान एवम भगवान परशुराम मंदिर तथा धर्मशाला के प्रधान फार्मर कमाडैंट वी.के वैद ने मां जगदंबा मंदिर सैक्टर-67 मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा विशेष तौर पर समूची श्री ब्रहामण सभा टीम को सम्मानित करने के बाद बातचीत में व्यक्त किए। इस दौरान वी.के वैद के साथ उनकी टीम में नवल किशोर शर्मा, जसविंदर शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, बाल कृष्ण मटौर, शिव सरण कुमार शर्मा,सुखविंद शर्मा के अलावा मां जगदंबा मंदिर कमेटी के मौजूदा प्रधान हरबंस कालिया सहित टीम के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वी.के वैद और उनकी समूची टीम ने कहा कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और रक्षा के लिए उनकी टीम हमेंशा तैयार रहती है और पूरी सेवा भावना के साथ नि:स्वार्थ हो कर समाज सेवा के कार्य करती है। इस दौरान उनकी टीम की ओर से मां जगदंबा कमेटी मंदिर पदाधिकारियों को आर्थिक मदद भी की गई और आश्वासन दिया है कि आगे भी जिस तरह की सहयोग ही जरूरत होगी उनकी टीम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ खड़ी है। इस दौरान वी.के वैद और उनकी टीम ने मां जगदंबा कमेटी के पदाधिकारियो का भी आभार जताया और कहा कि जब भी भगवान श्री परशुराम मंदिर मोहाली में कोई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो हरबंस कालिया की समूची टीम पूरे तन-मन और नि:स्वार्थ हो कर सेवा कार्यो में शिरकत करती है।