शहरवासियों ने मिलकर मनाया शहर की प्रथम महिला मेयर मधु आजाद का जन्मदिन
– मेयर निवास पर भारी संख्या में पहुंचे भाजपा नेता, गुरुग्राम जिला व निगम अधिकारीगण , विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति
– मेयर मधु अशोक आजाद को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने तथा उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
गुरूग्राम, 27 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु अशोक आजाद का जन्मदिन गुरूग्राम के निवासियों ने एक साथ मिलकर मनाया। सोमवार को सिविल लाईंस स्थित मेयर निवास पर भारी संख्या भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, नगर निगम एवं जिला परिषद के सदस्यों, जिला प्रशासन, नगर निगम गुरूग्राम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने मेयर मधु अशोक आजाद को दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
गुरूग्राम की मेयर मधु अशोक आजाद का जन्मदिवस 26 सितम्बर को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। गुरूग्राम के नागरिकों ने मेयर निवास पर पहुंचकर फूलों के गुलदस्ते भेंट करते हुए केक काटकर मेयर की लंबी आयु व स्वस्थ, समृद्ध एवं वैभवशाली जीवन की कामना की। नागरिकों ने मेयर का गुरूग्राम के प्रति निष्ठावान रहने के लिए आभार व्यक्त किया। यहां पहुंचे गणमान्य नागरिकों ने कहा कि मेयर मधु अशोक आजाद में काम करने का जज्बा है तथा उनके कार्यकाल में उन्होंने गुरूग्राम की समस्याओं का समाधान अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति और बेहतर संकल्प शक्ति का परिचय दिया। गुरूग्राम के विकास के लिए बड़े फैसले लेते हुए उन्होंने कई बड़ी परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
नागरिकों ने कहा कि मेयर मधु अशोक आजाद के कार्यकाल में गुरुग्राम की अनेको अनधिकृत कॉलोनियों को स्वीकृत करवाने में मधु अशोक आजाद जी का महतवपूर्ण योगदान रहा, मेयर ने शहर की स्वच्छता को लेकर हमेशा पूरी सजगता से कार्य किये, प्रकति से जुड़े होने के कारण शहर को हरा भरा बनाने लिए संभव से संभव प्रयास किये, गुरुग्राम नगर निगम के विभिन्न वार्डों की कॉलोनियों में सडक़, सीवरेज, सफाई, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक केन्द्र, चौपालों संबंधी काफी कार्य सिरे चढ़े। इनके अलावा, गुरूग्राम की कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी मेयर के कार्यकाल में ही गुरूग्राम को मिली हैं। इनमें मुख्य रूप से गुरूग्राम की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग का समाधान की दिशा में तेज गति से कार्य चल रहा है। इसके तहत सोहना अड्डा पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है तथा कमान सराए व डाकघर के पीछे दो मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। मेयर मधु आजाद के कार्यकाल के दौरान नगर निगम गुरूग्राम के आधुनिक कार्यालय भवन का निर्माण भी तेजी पकड़ रहा है। इसके साथ ही खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए अजीत स्टेडियम, प्रस्तावित राव बीरेंद्र सिंह स्टेडियम वजीराबाद, वेस्ट-टू-आर्ट पार्क सैक्टर-14, बंधवाड़ी में मौजूदा कचरे का समाधान, सैक्टर-53 में प्रस्तावित आर्ट एंड कल्चरल सैंटर, प्रस्तवित गुरूग्राम क्लब, निर्वाणा कंट्री में प्रस्तावित अत्याधुनिक सामुदायिक केन्द्र, कैमरा म्युसियम व बायोडायवर्सिटी पार्क का सुधारीकरण आदि कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सिरे चढ़ाने में मेयर मधु अशोक आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मेयर मधु अशोक आजाद के जन्मदिन के अवसर पर हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा के चेयरमैन संदीप जोशी, भारतीय जनता पार्टी गुरूग्राम की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, एडवोकेट अशोक आजाद, भाजपा नेता जवाहर यादव,अनिल यादव, मनीष गाडौली, महेश यादव, गोपीचंद गेहलोत, नवीन गोयल,भाजपा नेत्री उषा प्रियदर्शिनी, सुंदरी खत्री, समाजसेवी मोहित ग्रोवर, राव राघवेंद्र, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की प्रशासक जसप्रीत कौर, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव, एसडीएम प्रदीप अहलावत एवं मनीषा शर्मा, चीफ इंजीनियर ठाकूरलाल शर्मा, एसई राधेश्याम शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रधान, निगम एवं जिला पार्षद तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भारी संख्या में शामिल हुए।