भारी बरसात होने के बाद भी श्रद्वालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का लिया आनंद
सभा पदाधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित कर जताया आभार, लगाया जा रहा अटूट भंडारा
मोहाली 22 सितंबर। मोहाली में कई जगहों पर श्रीमद कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुछ स्थानों पर एक दिवसीय तो कहीं-कहीं सात दिनों की श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। लेकिन इन सभी कथाओं में भारी संख्या में श्रद्वालु पहुंच कर कथा का आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा बुधवार की शाम को तेज मुसलाधार हुई बारिश ने भी मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में श्रद्वालुओं को पहुंचने में रूकावट नहीं बन पाई और भारी संख्या में भारी बरसात के होने के बावजूद भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र फेस-9 में सात दिवसीय विशाल श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें डा. रमनीक जी महाराज की ओर से अपनी कथा और भजनों के माध्यम से संगतों को खूब निहाल किया जा रहा है और उन्हें प्रभु चरणों में जोडऩे का प्रयास भी किया जा रहा है। भगवान श्री परशुराम मंदिर में आयोजित सात दिवसीय कथा की दिलचस्प बात यह है कि एक ओर जहां शाम को हर उम्र के लोग श्री मद भागवत कथा को सुनने के लिए मंदिर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर दिन के समय स्कूल के बाद बच्चों को उनकी मेमोरी कैसी बढ़ानी है और बच्चे बढ़ा सकते हैं इस पर कार्यशाला का आयोजन करके टिप्स दिए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए श्री ब्रहामण सभा मोहाली और भगवान श्री परशुराम मंदिर के मौजूदा अध्यक्ष फार्मर कामेंडेंट वी.के. वैद, नवल किशोर शर्मा, जसविंदर शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, जसविंदर शर्मा, शिव सरण शर्मा और संकीर्तन मंडल अध्यक्ष मैडम हेमा गैरोला ने बताया कि मंदिर में आए दिन श्रद्वालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है और सनातन से जुड़े लोग कथा में आ रहे हैं। उनहोंने बताया कि आज के कार्यक्रम में हर्बन्स लाल कालिया (प्रधान,माँ जगदम्बा मंदिर सेक्टर 67), हनुमान प्रसाद, महिंदर सिंह चौधरी, गोपाल गुप्ता, राज कुमार और गौ-ग्रास सेवा समिति के प्रमुख विजेता जी,सुधीर, मंदिर के संस्थापक बैजनाथ शर्मा,प्रवीण शर्मा,सुशील कुमार छिब्बर,सुखविंदर दत्त,सिया राम शर्मा,विनय श्रीवास्तव,प्रिंसीपल एससी वोहरा के अलावा अन्य पदाधिकारियों और वालंटियरों की मदद से कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है। वी.के वैद ने कहा कि मंदिर संस्थापक बैजनाथ शर्मा की ओर से मंदिर में एसी लगाए जाने की सेवा निभाने की डयूटी ली है जिसके लिए समूह मंदिर कमेटी उनका आभार व्यक्त करती है। उन्होंन मंदिर कार्यक्रम में श्रीमद़ कथा वाचक डा. रमनीक जी महाराज और उनकी समूची टीम के साथ-साथ मंदिर वालंटियरों की ओर से नि:स्वार्थ हो कर सेवा करने का तहदिल से आभार व्यक्त किया है। वी.के. वैद ने बताया कि मंदिर में चल रही सातों दिन की कथा के दौरान श्रद्वालुओं के लिए भंडारे की सेवा प्रिंसीपल एससी वोहरा की ओर से निभाई जा रही है जो कि एक ब्रहामण न हो कर भी एक ब्रहामण से बढ़ कर भगवान श्री कृष्ण महाराज के चरणों में अपनी हाजिरी लगवा रहे हैं। उन्होंने श्रद्वालुओं से अपील करते हुए कहा है कि उनके मंदिर / भगवान के मंदिर में श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और सभी भक्ततजनों से अपील है कि वह कार्यक्रम में समय पर पहुंच कर आनंद ले और प्रभु का आर्शीवाद प्राप्त करें।
फोटो कैप्शन:भगवान परशुराम मंदिर में चल रही कथा के दौरान गामणन्य व्यक्तियों को सम्मानित करते कमेटी पदाधिकारी व कथा तथा अटूट भंडारे का आनंद लेते श्रद्वालु ।