श्रेष्ठ कृति पुरस्कार *
पंचकूला:-
ट्राइसिटी की वरिष्ठ कवयित्री, लघु कथाकार एवं बाल उपन्यासकार श्रीमती संतोष गर्ग को हिंदी दिवस पर हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला की ओर से अकादमी भवन में पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी सर्वश्रेष्ठ कृति ‘सनातन वार्ता’ को अकादमी की ‘हिंदी भाषा श्रेष्ठ कृति पुरस्कार’ योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत धर्म एवं दर्शन वर्ग में राधा-कृष्ण स्वर्ण जयंती श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशक जय प्रकाश पांडे, हरियाणा साहित्य अकादमी के निर्देशक डॉ चंद्र त्रिखा, कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. लालचंद गुप्त के कर कमलों द्वारा श्रीमती गर्ग को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।
श्रीमती गर्ग की अब तक 16 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें 6 पुस्तकें अध्यात्म पर भी आधारित हैं। इससे पहले भी
श्री मती संतोष गर्ग को पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, राजस्थान के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, जम्मू आदि राज्यों में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।