सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन स्टॉकिस्टों पर निगम की कार्रवाई
– निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा गठित विशेष टीमों ने सदर बाजार में तीन दुकानों को किया सील, लगभग 35 कट्टे सिंगल यूज प्लास्टिक किया गया जब्त
– पाहवा प्लास्टिक एवं पाहवा नमकीन को किया गया सील
गुरूग्राम, 18 अगस्त। सरकार द्वारा 1 मई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा विशेष टीमों का गठन किया हुआ है, जो निगम क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, बिक्री एवं भंडारण करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
इसी कड़ी में वीरवार को विशेष टीमों ने सदर बाजार स्थित पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बड़े स्टॉकिस्टों के यहां छापामारी की, जहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया। टीमों ने मौके पर ही पाहवा प्लास्टिक व पाहवा नमकीन नामक तीन दुकानों को सील करने के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से भरे लगभग 35 कट्टे जब्त कर लिए। टीम ने अवहेलना करने वालों के चालान भी किए, जिनमें पाहवा प्लास्टिक पर 25 हजार रूपए का जुर्माना तथा अन्य पर नियम के तहत अलग-अलग जुर्माना किया गया। टीम में सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा, भूपेन्द्र सिंह, बलजीत कुमार, गौरव, जितेन्द्र कुमार व अमन शामिल थे। कार्रवाई की निगरानी अतिरिक्त निगमायुक्त जयदीप कुमार द्वारा की गई।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा के अनुसार निगम क्षेत्र में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने में नगर निगम गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है। अगर फिर भी कोई व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ अन्य कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी, जिसमें एफआईआर व भारी जुर्माना भी किया जा सकता है।