देश के प्रतिष्ठित संस्थान डीपीजी डिग्री कॉलेज में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर में डीपीजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेन्द्र गहलोत,वाईस चेयरमैन श्री दीपक गहलोत, सेक्रेटरी श्री नरेंद्र गहलोत के साथ ही एमसीजी गुरुग्राम के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह की उपस्थिति में संस्थान के विद्यार्थियों ने योग अभ्यास किया।
डीपीजी डिग्री कॉलेज ने एमसीजी गुरुग्राम, फोर्टिस हॉस्पिटल व दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद सोसाइटी के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
योग शिविर में अमित योगाचार्य जी ने सभी विद्यार्थियों को योग के महत्व को समझाते हुए विभिन्न प्रकार के योगासन का अभ्यास विद्यार्थियों को कराया। योग शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉक्टर दीप्ति ने योग के महत्व पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। डीपीजी ग्रुप ऑफ कॉलेज के वाईस चेयरमैन श्री दीपक गहलोत ने शिविर में आए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए युवाओं को फिटनेस के बारे में बताया। योग शिविर में डीपीजी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल श्री एसएस बोकन, डीपीजी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डायरेक्टर सुरेंद्र धनकड़, डीपीजी पॉलीटेक्निक के प्रिंसिपल विनोद रुहील, सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ संगीता यादव डीपीएसजी स्कूल की प्रज्ञा वर्मा मलिक, एमसीजी गुरुग्राम के स्वच्छ भारत अभियान से सुरभि, प्रीति, फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम से रजत श्रीवास्तव के साथ ही कॉलेज के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।