ब्रहामण समाज को एक जुटता में जोडऩा ही असल मायने में ब्रहामण की सेवा करना है: पदम प्रकाश शर्मा
आल इंडिया ब्रहामण सभा के महासचिव का भगवान परशुराम मंदिर में पहुुंचने पर भव्य स्वागत,मंदिर की शोभा देख गदगद हुए अतिथिगण
मोहाली 2 जून ( )। ब्रहामण समाज को एक जुटता में जोड़ कर रखना और ब्रहामण के हितों के लिए कार्यरत रहना ही असल मायने में ब्रहामण की सेवा करना है। उपरोक्त विचार वीरवार को मोहाली के औद्योगिक क्षेत्र में फेस-9 ( नजदीक रेलवे स्टेशन) स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में आल इंडिया ब्रहामण सभा के महासचिव पदम प्रकाश शर्मा ने व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ और अन्य जगहों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने भगवान परशुराम मंदिर की शोभा और भव्य सुंदरता एवम बनावट को देख कर गदगद हुए।
जबकि इससे पहले मंदिर परिसर पर में पहुंचने पर मोयाल सभा एवम श्री ब्रहामण सभा रजि: मोहाली और भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला मोहाली के मौजूदा प्रधान रिटायर्ड एसपी वी.के वैद अपनी समूची टीम के साथ महासचिव और उनकी टीम का भव्य तरीके से स्वागत किया और उनको भगवान परशुराम की प्रतिमा से सम्मानित भी किया। इस दौरान आल इंडिया ब्रहामण सभा के महासचिव और उनकी टीम ने मंदिर के निमार्ण एवम कार्यप्रणाली संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की और वी.के वैद और उनकी टीम के कार्येा की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का इतना भव्य मंदिर देख कर वह स्वंग गदगद हो गए और बड़ी कमाल का कार्य वी.के वैद और उनकी टीम ने यह कार्य मात्र चार वर्षो के भीतर कर दिखाया है। जबकि इतने समय में तो मंदिर के जगह और उनके नक्शे व अन्य निमार्ण कार्य में ही निकल जाते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधान वी.के वैद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि वह उनकी टीम के साथ हर समय खड़े हैं और जिस भी तरह के सहयोग की जरूरत होगी दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने वी.के वैद और उनकी समूची टीम को हरिद्वार भी आने के लिए निमांत्रित किया। इस दौरान यश पाल तिवारी,अध्यक्ष, ब्राह्मण सभा रजि. सिटी चंडीगढ़, अश्विनी शर्मा, प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष,मिश्रा ,भानु प्रताप, एम.पी कौशिक, मंच सचिव,मंदिर प्रबंधक विनोद वैद के अलावा मनमोहन दादा,सुभाष चंदर वोहरा प्राचार्य,गोपाल कृष्ण शर्मा,जसविंदर शर्मा,शिव शरन शर्मा,नवल किशोर शर्मा,जोगिंदर पाल,अरुण कुमार, सुखविंदर दत्त,सर्वेश कुमार,मैडम हेमा गैरोला अध्यक्ष, कीर्तन मंडली,श्रीमती परमिंदर दत्त,श्रीमती पूनम,मिस हिमामी,जे पी एस ऋषि,विंग कमांडर संजीव शर्मा,राज कुमार शर्मा भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: भगवान परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना करते पदम प्रकाश शर्मा,मंदिर में प्रबंधक कमेटी पदम प्रकाश शर्मा व उनकी टीम को भगवान परशुराम की प्रतिमा से सम्मानित करती हुई।