भारतीय आइस स्केटिंग गौरी राय का सम्मान।
गुरुग्राम
20-05-2022
आज लघु सचिवालय( Mini Secretate) कार्यालय, गुरुग्राम में …
श्री निशांत यादव ज़ी, IAS,
जिला उपायुक्त
(Deputy Commissioner
Gurugram ),
अंकिता चोधरी ज़ी, IAS
SDM (Sub Divisional Magistrate-Gurugram)
गुरुग्राम,
श्री गोरव सिंह ज़ी
मुख्य अधिकारी
हरियाणा सी॰एस॰आर॰ ट्रस्ट
(Addl. Chief Executive Officer, Haryana State CSR Trust)
लघु सचिवालय( Mini Secretate) कार्यालय, गुरुग्राम में भारत का उभरता सीतारा , हरियाणा की आन-बान-शान, बेटी गौरी राय , भारतीय आइस स्केटर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल, दुबई, यू॰ए॰ई॰ में जीतने की ख़ुशी में सप्रेम भेट कर बधाई दी।
आप सब को ज्ञात होगा कि हाल में ही गौरी राय ने
दुबई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगता- आइस स्केटिंग, विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ में पहला सिल्वर मेडल बनाया है।
श्रीमति रश्मि राय, उपाध्यक्ष, हरियाणा आइस स्केटिंग ने बताया कि भारतीय टीम ने श्री आर॰के॰ गुप्ता प्रधान, आइस स्केटिंग इंडिया व श्री जे एस सहानी -महासचिव के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में गौरी राय ने मेडल लिया।
श्रीमति रश्मि राय जी हरियाणा आइस स्केटिंग , विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ से जुड़े चैलेंज के बारे में श्री निशांत यादव जी से विस्तार से चर्चा करी। आपने सभी चैलेंज को ध्यानपूर्वक सुना साथ ही जल्द ही निवारण का आसवासन भी दिया।
आपने गौरी राय के मेडल पर माता- पिता श्रीमति रश्मि राय – प्रबोध कुमार राय को बिटिया के प्रथम मेडल की शुभकामनाए दी।
भारतीय खिलाड़ी गौरी राय की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ लेखक की कलम से।
धन्यवाद।