पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हुआ है मजबूत: नवीन गोयल
-21 दिवसीय-जनसेवा के आठ साल-100 से सम्पर्क अभियान के दौरान कही यह बात
-नवीन गोयल ने सेक्टर-4 में किया 100 से सम्पर्क अभियान
गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे 21 दिवसीय-जनसेवा के आठ साल-100 से सम्पर्क अभियान के तहत बुधवार को सेक्टर-4 स्थित शिव पार्क में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने लोगों से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की 8 साल की उपलब्धियों, योजनाओं को लोगों के समक्ष रखा और उनके लाभ गिनाए।
नवीन गोयल के साथ इस अवसर पर शिव पार्क एसोसिएशन के महासचिव प्रवीण, बबीता खंडेलवाल, दिनेश भारद्वाज, भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, जितेश गोगिया, धर्मेंद्र शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। नवीन गोयल ने जनसेवा के आठ साल-100 से सम्पर्क अभियान की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र में जहां नीतियों का लाभ जनता तक पहुंचाने को मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री कार्यरत हैं, वहीं संगठन के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ योजनाओं को प्रचारित, प्रसारित करने के लिए कार्यकर्ताओं को समय-समय पर मार्गदर्शन करते हैं।
लोगों के बीच नवीन गोयल ने कहा कि 5 मई से 25 मई तक पार्टी ने 21 दिन में 21 लाख लोगों तक पहुंचने का जो लक्ष्य रखा है, उसमें हम सब भागीदार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश कहां पहुंचा है, इसके बारे में हम सब बेहतरी से जानते हैं। चाहे सीमाओं पर सुरक्षा की बात हो या विदेशों में देश की भूमिका की बात हो, हर मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आगे लाकर खड़ा कर दिया है। आज दुनिया भारत की ओर देख रही है। हर वैश्विक कार्य में भारत को मुख्यधारा में रखा जाता है। यह तभी संभव है जब देश की जनता ने एक मजबूत सरकार चुनी है।
श्री गोयल ने कहा कि देश में हर वर्ग को लाभ देने के लिए सरकार ने कोई न कोई योजना शुरू की है। इन योजनाओं में स्वनिधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना, अमृत योजना, स्वदेश दर्शन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन, नेशनल स्पोट्र्स टैलेंट सर्च स्कीम, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, अन्त्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, नेशनल एजुकेशन पालिसी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गर्भावस्था सहायता योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना मुख्य हैं। और भी अनेकों ऐसी योजनाएं हंैं, जिनसे देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।