Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नगर निगम के हाउस टेक्स् के गलत बिलों से परेशान पचकुलां के लोगों ने चन्द्रमोहन जी से मदद करने की गुहार लगाई

0
216

नगर निगम के हाउस टेक्स् के गलत बिलों से परेशान पचकुलां के लोगों ने चन्द्रमोहन जी से मदद करने की गुहार लगाई

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने अपने राजनीतिक सचिव हेमंत किंगर को यह सारे मसले को देखने के लिए नगर निगम के दफ़्तर भेजा

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है नगर निगम से जो हाउस टेक्स् के जो बिल लोगों के घरों में भेजे जा रहै है उस में बहुत ख़ामियाँ है किसी का नाम ग़लत लिखा है तो किसी का पिता का नाम ग़लत लिखा है किसी का हाउस न गलता लिखा है किसी पर पचकुलां नहीं लिखा हरियाणा सरकार ने जो पुरे हरियाणा का नया सर्वे यश कम्पनी से कराया है ईन ठेकेदार ने सारा सर्वे ग़लत किया है ईन ठेकेदारों पर उच्च स्तर की जाँच होनी चाहिए ओर इन पर पेनल्टी भी लगानी चाहिए अब सिनीयर सिटीज़न नगर निगम में हाउस टेक्स् के बिलों को ठिक कराने के लिए धक्के खा रहै है नगर निगम के दफ़्तर में ठेकेदार यश कम्पनी के मुलाजिम लोगों के नाम पते ठिक करने के लिए बेठे है वो हाउस टेक्स् के बिलों के नाम ठिक करने के लिए लाईन में जो लोग खड़े है उनके बिल रजीशटर पर लिख रहे है वो लोगों को ओर भी परेशान कर रहै है कभी कहते हैं आधार कार्ड लाओ कभी कुछ ओर प्रूफ़ लाओ अभी तो ठेकेदार वो काग़ज़ ले कर रख रहै है अभी तो पता नहीं लोगों को कितने चक्कर ओर बिल को ठिक कराने लिए धक्के खाने पड़ेगै चन्द्रमोहन जी का अपना बिल जो आया है हाउस टेक्स् का उसमें भी नाम ग़लत लिखा है

एडवोकेट तरणप्रीत कौर मकान नः 1131 सेक्टर 11 ने कहा हमारे घर में लेटर बोकस लगा है फिर भी हाउस टेकस का बिल हमारा दिवार पर चिपका कर गये है जिसमें नाम ग़लत है जिसमें 22 फ़रवरी का नोट्स लिखा है जिसमें लिखा है 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल करना है अगर 30 दिन में अब्जेक्शन फ़ाईल नहीं किया तो ईस को ठिक मान लिया जाएगा जब की नगर निगम के हाउस टेकस के बिल अप्रेल में आए हैं देखिये कितनी बड़ी धांधली हो रही है मकान न 1132 गोयल जी मकान न 1130 रंधावा जी कई सेकडो लोगों के नाम नगर निगम के दफ़्तर में रजीशटर में देख जा सकते हैं जिनमें नाम पिता नाम कई बिलों में ख़ामियाँ है
नगर निगम के ठेकेदार जो रजीशटर में नाम ठिक करने के लिए लिख रहै है उसकी फ़ोटो भी खिंची गई है आप को भेज दी है आप देख सकते हैं केसे हाहाकार मची है
बाक़ी आप हाउस टेक्स् के बिलों को भरने के लिए कितना रश है आप देख सकते है 12 बजे हाउस टेकस भरने के लिए टोकन लिया था टोकन नः 224 कई घंटे बेठने के बाद टोकन नः 118 आप स्क्रीन पर देख सकते हैं सर्वर डाउन हो गया है सारा हाउस टैक्स बिल का काम रुक गया है और निगम के कर्मचारी कह रहै है अगर शाम पाँच बजे तक सर्वर ठिक नहीं हुआ जो लोग रह जाएगै वो अगले दिन नया टोकन लेंगे और फिर दूबारा सारा दिन बेठना पड़ेगा उधर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने कहा है हरीयाणा सरकार वा प्रशासन कुम्भ कर्ण कि नींद सो रहा है सिनीयर बुजुर्ग गर्मी में दफ़्तरों के धक्के खा रहै है अगर जल्द ही लोगों का समाधान नहीं किया तो हमें मजबुर हो कर सड़कों पर उतरना पड़ेगा