यादव महासंघ चंडीगढ़ के तत्वावधान में 10 अप्रैल दिन रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर संस्था के पदाधिकारियों ने एक बैठक की।
संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल दिन रविवार को ट्राफिक पुलिस लाइन सेक्टर 29, चंडीगढ़ में यह शिविर लगाया जाएगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरत पड़ने पर लोगों को रक्त उपलब्ध हो सके और रक्त के अभाव में किसी की जान न जाये। इसलिए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि पहले भी समय समय पर उनकी संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर, नेत्र जाँच शिविर एवं जन जागरूकता शिविर लगाये जा चुके है।
रक्तदान करने के फायदे
संस्था के प्रवक्ता ए के स्वामी द्वारा रक्तदान करने के फायदे भी बताते हुए कहा कि, आपका रक्त दूसरों के लिए जीवन है। रक्तदान महान दान है, इसीलिए जरूर कीजिये, आपका रक्तदान जिंदगी से जूझ रहे लोगों को एक नया जीवन देता है, रक्तदान कुछ मिनटों का काम है। रक्तदान का असली मूल्य उस वक्त पता चलता है, जब कोई जिंदगी के लिए जद्दोजहद कर रहा हो और उसे खून की सख्त जरूरत हो। रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है। इसीलिए जब भी मौका मिले जरूर रक्तदान करें। रक्तदान में धन और ताकत की जरूरत नहीं पड़ती।