अखिल विश्व गायत्री परिवार, चंडीगढ़ की युवा शाखा Divine India Youth Association (दीया) तथा सामाजिक कार्यकर्ता संगठन, सेक्टर -44 , चंडीगढ़ ने रामनवमी के अवसर पर श्री राधकृष्ण मंदिर सेक्टर-44 , चंडीगढ़ में पांच कुंडिया गायत्री यज्ञ का आयोजन किया तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवन श्री राम का जन्म दिन बड़े भव्य तरीके से मनाया ।
इस मौके पर चंडीगढ़ गायत्री परिवार के वरिष्ठ विद्वजन श्री प्रकाश चंद शर्मा तथा श्री इंदरजीत शर्मा जी ने गायत्री महिमा तथा भगवान राम के आदर्शवादी जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने में प्रभु श्री राम द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए लोगों का आवाहन किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुशील भाटिया जी ने शिरकत की। श्री भाटिया जी ने अपना समस्त शरीर दान दिया हुआ है। वे आर्य समाज के प्रखर और अग्रिम पंक्ति के प्रचारक हैं।
वेद मंत्रो की ध्वनि के साथ वैदिक रीति नीति से भगवान राम, माता सीता, श्री राम के अनुज भ्राताओं तथा हनुमान जी का पूजन आवाहन किया गया। दीया के सदस्य श्री योगेश शर्मा, दलबीर भंडारी, दिनेश कुमार एवं रविंदर शर्मा ने यज्ञ करवाया। सामजिक संगठन सेक्टर-44 के सदस्य सर्व श्री अनूप सरीन, विशाल, संजीव शर्मा, नरिंदर शर्मा एवं हरीश पंडित ने ख़ास भूमिका निभाई। यज्ञ में रूस-यूक्रेन युद्ध की अति शीघ्र समाप्ति की भी प्रार्थना की गयी। लोकल पार्षद श्री जसमन जी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । मंदिर के प्रधान श्री आर डी गर्ग भी मौजूद रहे ।
यज्ञ सम्पन होने के साथ मौजूद संगत ने यह संकल्प लिया की आने वाले दिनों में चंडीगढ़ के घर-घर में गायत्री यज्ञ करवाया जायेगा जिससे मनुष्य के अंदर का वातावरण तथा बाहर का पर्यायवरण शुद्धि हो सके।