लायंस क्लब एवम DLSA द्वारा जिला न्यायिक परिसर गुरुग्राम में किया गया माइक्रो शिविर का आयोजन।
लायन दीपक कटारिया
-लोगों में कानूनी जागरूकता उत्पन्न करना डीएलएसए,गुरुग्राम का मुख्य उद्देश्य
-शिविर में विभागों ने स्टॉल लगाकर दी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी
गुरुग्राम, 30 March , 2022। आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिïगत नालसा के तत्वावधान में गुरुग्राम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने ज़िला बार association, गुरुग्राम के सहयोग से आज सर शादी लाल हॉल, ज़िला न्यायालय में अधिवक्ताओं और कर्मचारियों के लिए माइक्रो शिविर का आयोजन किया गया।
ज़िला बार गुरुग्राम के प्रेसिडेंट# श्री विनोद कटारिया जी और सेक्रेटेरी #श्री राहुल भारद्वाज जी ने विभिन्न स्टॉल्ज़ का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर माइक्रो शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अलग अलग स्टॉल लगाकर सुविधाएँ प्रदान की गयी और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। माइक्रो शिविर को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे है और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण भी किया जा रहा है।
इस माइक्रो शिविर में मॉस्क व सेनिटाइजर वितरण, कानूनी पुस्तकों व पम्पलेट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित किए गए इस माइक्रो शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता और आगामी नैशनल लोक अदालत 14.05.2022 के बारे में जानकारी फैलाना है।
माइक्रो शिविर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ने लोक अदालत के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है और कोई पक्ष आपसी समझौता से विवाद को निपटाना चाहता है तो उसे लोक अदालत में रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मौलिक कत्र्तव्यों में बताया कि आवश्यकता पडने पर राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा करना
माइक्रो शिविर में आयुर्वेदिक तथा होमीओपैथिक विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर, योगा शिविर और मुफ़्त दवाइयाँ वितरित की गयी।
इसके अलावा शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई।
माइक्रो कैम्प में डेप्युटी Cmo श्री केशव ने TB और Hiv के बारे में लोगों को जागरूक किया।
साथ ही में सिवल हॉस्पिटल की तरफ़ से नेत्र जाँच शिविर भी लगाया गया जिसमें Dr Subha Bansal और उनकी टीम शामिल रहे।
माइक्रो कैम्प में acupressure का भी स्टॉल लगाया गया और जाँच की गयी और उनकी समस्याओं का समाधान बताया गया।
माइक्रो कैम्प में #लायन दीपक कटारिया जी ने लायंस क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। उन्होंने लोगों से रक्त दान करने की अपील की ताकि जरूरतमंदो की सहायता समय पर की जा सके।
लोगों ने अपना आवागमन किया एवं लगभग 1000 लोगों ने मेले में दी जा रही सुविधाओं एवं जानकारियों का फायदा लिया।