चंडीगढ़, 2 फरवरी- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को कोरोना बचाव के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से उपलब्ध करवाए गए 110 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और मास्क व अन्य सामग्री के दो ट्रकों को रेड क्रॉस की झंडी दिखाकर 22 जिलों के लिए रवाना किया। यह सामग्री भारतीय रेड क्राॅस सोसायटी के दिल्ली मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। ये कन्सन्ट्रेटर व मास्क सभी जिलों की रेड-क्राॅस शाखाओं में भेजे गए हैं, जहां शाखाओं में विशेषज्ञ कर्मचारी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा पाएंगे।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि रेड-क्राॅस सोसायटी के अधिकारी समाजसेवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सोसायटी की गतिविधियों से जोड़ें ताकि आम आदमी भी सोसायटी के माध्यम से जनसेवा करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के समय रेड क्राॅस सोसायटी से जुड़े कार्यकर्ता कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं। इसके लिए बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि रेड-क्रॉस सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान जनता के बीच में रहकर सराहनीय कार्य किया है। कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के 6000 वॉलिंटियर जागरूकता और टीकाकरण के लिए काम कर रहे हैं।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जिलों में 600 से भी अधिक ऑक्सीजन कन्सेंनटे्टर भी उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज व बूस्टर डोज के लिए लोगों को जागृत करें। यह प्रदेशवासियों के लिए खुशी की बात है कि कोरोना योद्धाओं के प्रयास से तथा जन सहयोग से प्रदेश के शत प्रतिशत लोगों ने कोरोना की पहली डोज ली है। अब 15 से 18 आयु के बच्चों को कोरोना की डोज देने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी, रेड क्रॉस सोसायटी की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती सुषमा गुप्ता, रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव श्री डी.आर. शर्मा, संयुक्त सचिव श्री अनिल जोशी व नए लाईफ मेंबर डा0 अरूण कुमार शर्मा, सी.एस.आर. कमेटी के चेयरमैन संत शर्मा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कैप्शन-1 हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सौजन्य से उपलब्ध करवाए गए 110 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और मास्क व अन्य सामग्री के दो ट्रकों को रेड-क्रॉस की झंडी दिखाकर 22 जिलों में रवाना करते हुए।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020